कोरोना से 'डरो ना': जेब के नोट, मोबाइल से गायब होगा वायरस, DRDO ने बनाया खास सिस्टम
सिस्टम से आपकी जेब में रखे करेंसी नोट, मोबाइल फोन, iPads, लैपटॉप, चेक, चालान, पासबुक और पेपर जैसी चीजों पर कोरोना तो क्या कोई भी वायरस नहीं टिक पाएगा.
इस सिस्टम को डिफेंस रिसर्च अल्ट्रावायलेट सैनिटाइजर (DRUVS) नाम दिया गया है.
इस सिस्टम को डिफेंस रिसर्च अल्ट्रावायलेट सैनिटाइजर (DRUVS) नाम दिया गया है.
कोरोना को हराने के लिए हर कोई अपनी भूमिका निभा रहा है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्राधिकरण (DRDO) ने एक खास सिस्टम तैयार किया है. इस सिस्टम से आपकी जेब में रखे करेंसी नोट, मोबाइल फोन, iPads, लैपटॉप, चेक, चालान, पासबुक और पेपर जैसी चीजों पर कोरोना तो क्या कोई भी वायरस नहीं टिक पाएगा. दरअसल, DRDO ने एक ऑटोमैटेड और कॉन्टैक्टलेस अल्ट्रावायलेट सैनिटाइजेशन कैबिनेट को विकसित किया है. इसकी मदद से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, करेंसी नोट और कागजों को सैनिटाइज किया जा सकेगा. रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.
काम के बाद सिस्टम स्लीप मोड में चला जाता है
इस सिस्टम को डिफेंस रिसर्च अल्ट्रावायलेट सैनिटाइजर (DRUVS) नाम दिया गया है. कैबिनेट में रखी गई सभी चीजों पर 360 डिग्री अल्ट्रावायलेट की किरणें पहुंचाएगा. सिस्टम में प्रोग्जिमिटी सेंसर स्विच ड्रॉअर के खोलने और बंद होने के मैकेनिज्म के साथ दिए गए हैं जो इसके संचालन को ऑटोमैटिक और कॉन्टैक्टलेस बनाते हैं. एक बार सैनिटाइजेशन होने के बाद सिस्टम स्लीप मोड में चला जाता है. इसके लिए आपको वहीं खड़े रहने या इंतजार की जरूरत नहीं है.
फैलने नहीं देगा वायरस
इस सिस्टम को हैदराबाद में स्थित DRDO की रिसर्च सेंटर Imarat (RCI) लैब ने विकसित किया है. मंत्रालय ने बताया कि यह सिस्टम कॉन्टक्टलैस ऑपरेशन पर काम करता है जो वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. मंत्रालय के मुताबिक, DRUVS को खास मोबाइल फोन समेत तमाम गैजेट्स और करेंसी नोटों को सैनिटाइज करने के लिए डिजाइन किया गया है.
TRENDING NOW
DRDO ने बनाया था डिसइन्फेक्शन टावर
DRDO ने एक अल्ट्रावायलेट (UV) डिसइन्फेक्शन टावर को विकसित किया था. इससे जिन क्षेत्रों में संक्रमण का ज्यादा खतरा है, उस तेज और केमिकल-रहित तरीके से कीटाणु रहित करने में मदद मिलती है. यह UV ब्लास्टर एक यूवी बेस्ड एरिया सैनिटाइजर है. DRDO की प्रीमियम लैब लेजर साइंस एंड टैक्नोलॉजी सेंटर (LASTEC ने गुरुग्राम की न्यू ऐज इंस्ट्रूमेंट्स एंड मैटिरियल्स लिमिटेड के साथ मिलकर डिजाइन और डेवलप किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 67 हजार को पार कर गया है. बीते 24 घंटे में 4 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं . 97 लोगों की मौत हुई है. ताजा अपडेट के मुताबिक, कुल कंफर्म केस की संख्या 67 हजार 152 हो गई है, जिसमें 2206 लोगों की मौत हो चुकी है. 20 हजार 917 लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 44 हजार 29 है.
12:34 PM IST