Rules Changes from 1st March, 2023: 1 मार्च से बदल जाएंगे कई नियम, बढ़ सकता है खर्च, जान लें आपके ऊपर क्या होगा असर
Rules change from 1 march 2023: हम आपको बता रहे हैं कि बुधवार से किन-किन नियमों में बदलाव (Rules Changing From 1st March 2023) हो जाएंगे. एलपीजी सिलेंडर के दाम से लेकर, बैंक लोन की ब्याज दरों सहित IELTS के एग्जाम को लेकर भी एक नियम है.
Rules change from 1 march 2023: नया महीना शुरू हो रहा है और नए महीने के साथ ही कुछ बदलाव भी सामने आने वाले हैं. नया महीना अपने साथ कुछ न कुछ नए नियम या बदलाव लेकर आता ही है. मार्च, 2023 इस वित्तवर्ष (FY-22) का आखिरी महीना है. इसके चलते ये देखना होगा कि इस आखिरी महीने में रुपये-पैसों से जुड़े ऐसे क्या बदलाव हो सकते हैं, जो आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं. इनमें से कुछ पहलु ऐसे हैं, जो हर महीने अपडेट होते हैं, वहीं कुछ-कुछ चीजें नई हैं. हम आपको यहां बता रहे हैं कि बुधवार से किन-किन नियमों में बदलाव (Rules Changing From 1st March 2023) हो जाएंगे. एलपीजी सिलेंडर के दाम से लेकर, बैंक लोन की ब्याज दरों सहित IELTS के एग्जाम को लेकर भी एक नियम है.
1. सोशल मीडिया पर शिकायतों के लिए नया पोर्टल शुरू
सरकार ने मंगलवार को एक पोर्टल Grievance Appellate System लॉन्च किया है, जो सोशल मीडिया पर मिल रही सभी शिकायतों का समाधान करेगा. इस पोर्टल के जरिए सोशल मीडिया साइट्स पर मिलने वाली शिकायतों का समाधान जल्द मिलेगा. ये कल से लागू हो रहा है. सरकार का कहना है कि इस पोर्टल के जरिए सोशल मीडिया कंपनियों की जवाबदेही सुनिश्चित हो जाएगी.
2. IELTS के एग्जाम देने हैं तो जान लें ये बातें
पिछले साल IELTS (International English Language Testing System) ने One Skill Retake की घोषणा की थी जिसमें कहा गया था कि मार्च, 2023 से IELTS की परीक्षा में छात्र अलग से एक मॉड्यूल की परीक्षा दे सकेंगे. यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड जैसे ऐसे देशों में जहां इंग्लिश नेटिव लैंग्वैज है, वहां पढ़ने, बसने या नौकरी के लिए जाने से पहले यह एग्जाम देना होता है. इसमें चार मॉड्यूल में परीक्षा होती है. अगर स्कोर अच्छा नहीं आया तो छात्र को दोबारा हर मॉड्यूल की परीक्षा देनी पड़ती है, लेकिन अब वो किसी एक मॉड्यूल का स्कोर अच्छा करना चाहते हैं तो उसी मॉड्यूल का एग्जाम दे सकेंगे.
3. बैंक से लोन लेना (Bank Loan Interest Rate to get costlier)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फरवरी में आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद पहले ही कई सारे बैंक अपने MCLR रेट बढ़ा चुके हैं, जिससे बैंकों से लोन लेना महंगा हो गया है. बंधन बैंक 28 फरवरी से ही अपना लोन महंगा कर चुका है. इसके अलावा HDFC और Punjab National Bank ने भी लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद 1 मार्च यानी बुधवार से लोन महंगे हो रहे हैं.
4. LPG, CNG और PNG के दामों में होगा संशोधन
हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के साथ-साथ CNG और PNG के दामों में संशोधन किया जाता है. फरवरी में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. ऐसे में देखना है कि इस बार दाम ऊपर-नीचे होते हैं या नहीं.
5. मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in March, 2023)
मार्च में इस बार होली का बड़ा त्योहार पड़ रहा है. नवरात्र भी मार्च में ही पड़ रहा है. ऐसे में इस बार हॉलीडेज़ हैं. वैसे बैंकों में साप्ताहिक और त्योहारों की छुट्टियां मिलाकर कुल 12 छुट्टियां पड़ रही हैं. RBI के कैलेंडर के मुताबिक निजी और सरकारी बैंक 12 दिन बंद रहेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:20 PM IST