IPL 2022: मुंबई इंडियंस को डबल झटका, हार के बाद रोहित शर्मा पर लगा लाखों रुपये का जुर्माना, जानें वजह
Rohit Sharma fined for slow over-rate: एक ओर जहां टीम को हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ कप्तन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक बड़ा झटका भी लगा.
इस वजह से रोहित को भरना होगा 12 लाख का जुर्माना. (पीटीआई फोटो)
इस वजह से रोहित को भरना होगा 12 लाख का जुर्माना. (पीटीआई फोटो)
Rohit Sharma fined for slow over-rate: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक बार फिर अपने पहले मुकाबले को जीतने में सफल नहीं रही. साल 2012 के बाद से टीम लीग के पहले मुकाबले को जीत नहीं पाई है. रविवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में जहां लंबे समय तक मुंबई का पलड़ा भारी था, दिल्ली के लो-ऑर्डर बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मुंबई के हाथों से जीत छीन ली.
एक ओर जहां टीम को हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ कप्तन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक बड़ा झटका भी लगा. दरअसल, इस मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर जुर्माना लगाया गया है. गेंदबाजों द्वारा स्लो ओवर फेंके जाने पर रोहित को अब 12 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस वजह से रोहित को भरना होगा 12 लाख का जुर्माना
पीटीआई के मुताबिक मुंबई के कप्तान पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है. ओवर गति से जुड़ा यह टीम का पहला अपराध है इसलिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई ने तय समय सीमा से अधिक देर तक गेंदबाजी की.
दिल्ली को मिली पहली जीत
मैच की बात करें तो दिल्ली की टीम 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14वें ओवर में छह विकेट पर 104 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन ललित (38 गेंदों पर नाबाद 48, चार चौके, दो छक्के) और अक्षर (17 गेंदों पर नाबाद 38, दो चौके, तीन छक्के) ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम का स्कोर 18.2 ओवर में 179 रन पर पहुंचाया. इस तरह दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले को जीतने में कामयाबी हासिल की.
01:53 PM IST