Republic Day 2023: परेड देखने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत? इन आइटम्स को ले जानें की नहीं मिलेगी इजाजत
Republic Day 2023: रिपब्लिक डे (Republic Day) की परेड के दौरान आपको कौन-कौन से सामान को ले जाना की अनुमति है और कौन-कौन से नहीं ये जानना बेहद जरूरी है.
Republic Day 2023: इस 26 जनवरी देश 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहे हैं.रिपब्लिक डे का इन्वीटेशन कॉमन लोगों तक जैसे की 'Shramyogis' वर्क्स जो Central Vista, Kartvya Path के कन्सट्रक्शन वर्क में शामिल हैं और नई पार्लियामेंट बिल्डिंग,मिल्ट, सब्जी वाले, वेंडर्स और स्ट्रीट वेंडर्स को मिल चुका है. ये सभी स्पेशल इन्वाई कर्तव्य पथ पर रहेंगे. रिपब्लिक डे (Republic Day) की परेड के दौरान आपको कौन-कौन से सामान को ले जाना की अनुमति है और कौन-कौन से नहीं ये जानना बेहद जरूरी है.
Republic Day 2023 Parade: किन सामान को ले जानें की मिलेगी इजाजत
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, परेड देखने वाले दर्शकों को Voter ID लाना अनिवार्य है, जो कि सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान दिखाना पड़ता है. इसके अलावा जो टिकट आपने खरीदी हैं, उनका QR कोड वेरिफिकेशन के लिए स्केन कराना होगा.
Republic Day 2023 Parade: किन सामान को ले जानें की नहीं मिलेगी इजाजत
- खाने-पीने की चीजें.
- शराब, परफ्यूम, स्प्रेस
- चाकू, कैची, रेजन, ब्लेड्स, तार
- कैमरा, बायनोक्यूलर, हैंडीकैम
- बैग, ब्रीफकेस, पैन
- रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेप रिकॉर्डर
- इनफ्लेमेबल आइटम्स
- क्वाइंस
- डिजिटल डायरी, पामटॉप कंप्यूटर, आईपैड
- रिमोट कंट्रोल कार लॉक कीज
- हथियार और गोला बारूद, पटाखे,
- आतिशबाजी, पटाखे, विस्फोटक
- सिगरेट, बीडी, लाइटर, माचिसस लेसर लाइट्स
- थर्मस फ्लास्क, पानी की बोतलें
- कटार, तलवार, कटिंग, शार्प पॉइंटेड, एज मटेरियल, स्क्रू ड्राइवर्स
- डिब्बे, पाउच, छाता
- प्रतिकृति आग्नेयास्त्र/टोय गन
Republic Day 2023: हेल्पडेस्ट और पार्किंग
पार्किंग की सुविधा सभी को पालिका पार्किंग और कन्नौट प्लेस पर मिलेगी. साथ ही कर्तव्य पथ के नॉर्थ और साउथ एरिया में मिलेगी. इसके अलावा JLN स्टेडियम पर भी आप अपना वाहन पार्क कर सकते हैं. विजिटर की मदद के लिए वहां पर फेसिलिटी दी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:35 PM IST