दूध के खाली पाउच ग्राहकों से वापस खरीदेंगी डेयरी कंपनियां, हर पाउच के बदले मिलेंगे 50 पैसे
दूध के जिस खाली पाउच को अभी आप कूड़े में डाल देते हैं, हो सकता है कि जल्द ही आपको उसके बदले कुछ पैसे मिल जाएं. महाराष्ट्र सरकार पर्यावरण को ध्यान में रखकर इस दिशा में गंभीर कदम उठा रही है. राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने कहा है कि डेयरी कंपनियों को जल्द से जल्द प्लास्टिक मिल्क पाउच को वापस जमा करने और उनकी रिसाइकलिंग के उपाए करने होंगे. इसके लिए कंपनियां इन पाउच को ग्राहकों से वापस खरीदेंगी.
पर्यावरण को नुकसान रोकने के लिए यह फैसला किया गया है (फोटो- रायटर्स).
पर्यावरण को नुकसान रोकने के लिए यह फैसला किया गया है (फोटो- रायटर्स).