Real Estate: आठ बड़े शहरों में घरों की बिक्री 90 दिनों में सालाना आधार पर 4.5 गुना बढ़ी, दिल्ली-एनसीआर का यहां जानें रुझान
Real Estate: प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने अपनी लेटेस्ट रियल इनसाइट रेजिडेंशियल रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल-जून, 2022 में सालाना ग्रोथ कई गुना रही है.
कोलकाता में, बिक्री अप्रैल-जून 2022 के दौरान दोगुनी से ज्यादा 3,220 यूनिट पर पहुंच गई.
कोलकाता में, बिक्री अप्रैल-जून 2022 के दौरान दोगुनी से ज्यादा 3,220 यूनिट पर पहुंच गई.
Real Estate: इस साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान आठ शहरों में घरों की बिक्री (housing sales in eight cities) सालाना आधार पर 4.5 गुना बढ़कर 74,330 यूनिट पर पहुंच गई. वहीं घरों की डिमांड जनवरी-मार्च की पिछली तिमाही के मुकाबले पांच प्रतिशत ज्यादा रही. संपत्ति सलाहकार प्रॉपटाइगर के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, पिछले साल अप्रैल-जून की अवधि में 15,968 घर बिके थे और 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह आंकड़ा 70,623 यूनिट था. ऑस्ट्रेलिया के आरईए समूह के स्वामित्व वाली प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने अपनी लेटेस्ट रियल इनसाइट रेजिडेंशियल रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल-जून, 2022 में सालाना ग्रोथ कई गुना रही है. पिछले साल की समान अवधि में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते घरों की मांग बुरी तरह से प्रभावित हुई थी.
अहमदाबाद और बेंगलुरु में बिक्री
खबर के मुताबिक, आंकड़ों में कहा गया है कि अहमदाबाद में घरों की बिक्री इस साल की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 7,240 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1,280 यूनिट थी. इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में बिक्री 5,550 यूनिट रही थी और हाल के बिक्री आंकड़े इससे 30 फीसदी ज्यादा हैं. बेंगलुरु में अप्रैल-जून के दौरान घरों की बिक्री पिछली तिमाही की तुलना में नौ प्रतिशत बढ़कर 8,350 यूनिट पर पहुंच गई. पिछली तिमाही में 7,670 यूनिट बिकी थी जबकि एक साल पहले की अवधि में केवल 1,590 यूनिट की बिक्री हुई थी.
दिल्ली-एनसीआर 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी
चेन्नई में घरों की बिक्री अप्रैल-जून, 2022 में बढ़कर 3,220 यूनिट हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 710 यूनिट थी हालांकि, हाल की बिक्री (housing sales) जनवरी-मार्च, 2022 की 3,300 इकाइयों से दो प्रतिशत कम रहीं. दिल्ली-एनसीआर के बाजार में इस साल अप्रैल-जून के दौरान बिक्री 60 प्रतिशत बढ़कर 4,520 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की अवधि में 2,830 यूनिट थी. पिछली तिमाही में बिक्री 5,010 यूनिट थी. अप्रैल-जून 2022 में हाउसिंग प्रॉपर्टीज की बिक्री बढ़कर 7,910 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की अवधि में 2,430 यूनिट थी. यह जनवरी-मार्च 2022 में बिकीं 6,560 यूनिट की तुलना में 21 प्रतिशत ज्यादा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोलकाता मुंबई और पुणे में रुझान
कोलकाता में, बिक्री अप्रैल-जून 2022 के दौरान दोगुनी से ज्यादा 3,220 यूनिट पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,250 यूनिट थी. यह 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में बिकीं 2,860 यूनिट से 13 प्रतिशत ज्यादा थी. मुंबई में आवास की बिक्री अप्रैल-जून 2022 के दौरान कई गुना बढ़कर 26,150 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में केवल 3,380 यूनिट थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यह पिछली तिमाही में बिकीं 23,360 इकाइयों से 12 प्रतिशत ज्यादा थी.पुणे में अप्रैल-जून 2022 में 13,720 यूनिट की बिक्री (housing sales) हुई, जबकि एक साल पहले की अवधि में 2,500 यूनिट की बिक्री (real Estate) हुई थी. यह जनवरी-मार्च 2022 में बिकीं 16,310 इकाइयों से 16 प्रतिशत ज्यादा थी.
07:47 PM IST