IPL 2022 RCB Schedule: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहली टक्कर पंजाब से, यहां जानें टीम का फुल शेड्यूल
Royal Challengers Bangalore IPL 2022 Schedule: नीलामी में आरसीबी ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा है.
कोहली को लेकर फाफ ने कही दिल जीतने वाली बात.
कोहली को लेकर फाफ ने कही दिल जीतने वाली बात.
Royal Challengers Bangalore IPL 2022 Schedule: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2022 के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. इस सीजन टीम की कमान अनुभवी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) के हाथों में होगी. लिहाजा टीम को अपने नए कप्तान से उम्मीदें भी काफी होगी.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपने नए कप्तान का स्वागत किया. उन्होंने वीडियो शेयर कर फाफ को कप्तान बनाए जाने पर अपनी खुशी जाहिर की. आईपीएल 2022 के अपने अभियान का आगाज आरसीबी की टीम 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी. नीलामी में आरसीबी ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोहली को लेकर फाफ ने कही दिल जीतने वाली बात
वहीं कप्तान बनने के बाद फाफ डु प्लेसी ने कहा कि विराट कोहली ने भले ही कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन आरसीबी की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में अपने अभियान के दौरान प्रत्येक कदम पर उनकी ऊर्जा की जरूरत पड़ेगी. चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ चार बार आईपीएल खिताब जीतने वाले डु प्लेसी आगामी सत्र में कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में टीम की कमान संभालेंगे.
आरसीबी में शामिल हैं कई मैच विनर
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अनीश्वर गौतम, जेसन बेहरनड्रॉफ, जोश हेजलवुड, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, फाफ डुप्लेसी, क्षमा मिलिंद, वानिंदु हसरंगा, महिपाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, फिन एलेन, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लुवनिथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कॉल.
यहां जानें आरसीबी का पूरा शेड्यूल
27 मार्च-पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
30 मार्च-रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
5 अप्रैल-राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
9 अप्रैल-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस
12 अप्रैल-चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
16 अप्रैल-दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
19 अप्रैल-लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
23 अप्रैल-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
26 अप्रैल-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स
30 अप्रैल-गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
4 मई-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
8 मई-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
13 मई-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स
19 मई-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटन्स
01:34 PM IST