राकेश झुनझुनवाला की आकासा एयर उड़ने को तैयार: मुंबई-अहमदाबाद रूट पर होगी पहली फ्लाइट, टिकट की बुकिंग शुरू
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के सपोर्ट वाली आकासा एयर शुरुआत में महानगरों से दूसरी और तीसरी कैटेगरी के शहरों के लिए सेवाएं शुरू करेगी.एयरलाइन संचालन के लिए बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट का उपयोग करेगी.
देश के दिग्गज शेयर मार्केट इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के सपोर्ट वाली नई एयरलाइन आकासा एयर (Akasa Air) उड़ान भरने को तैयार है. आकासा एयर 7 अगस्त से कमर्शियल फ्लाइट शुरू करेगी. कंपनी की पहली फ्लाइट मुंबई-अहमदाबाद रूट पर उड़ान भरेगी. एयरलाइन संचालन के लिए बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट का उपयोग करेगी. आकासा एयर को सात जुलाई को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से हवाई परिचालक प्रमाणपत्र (एओसी) मिल गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
13 अगस्त से बेंगलुरु कोच्चि पर भी मिलेगी सेवा
एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा कि मुंबई अहमदाबाद रूट पर 7 अगस्त से संचालित होने वाली 28 साप्ताहिक उड़ानों के लिए और 13 अगस्त से शुरु होने वाली बेंगलुरु-कोच्चि रूट पर 28 साप्ताहिक उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. आकासा एयर के को फाउंडर और चीफ कमर्शियल ऑफिसर प्रवीण अय्यर ने कहा कि हम अपने नेटवर्क को विस्तार योजनाओं का समर्थन करने जा रहे हैं. हम देश के ज्यादा से ज्यादा शहरों को कनेक्ट करेंगे. हम पहले साल अपने हर महीने दो-दो एयरक्राफ्ट जोड़ेंगे. खबर के मुताबिक, नई विमानन कंपनी आकासा एयर मार्च, 2023 के आखिर तक अपने बेड़े में 18 विमानों को जोड़ने की तैयारी कर रही है.
दूसरी और तीसरी कैटेगरी के शहरों के लिए होगी फ्लाइट
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के सपोर्ट वाली आकासा एयर शुरुआत में महानगरों से दूसरी और तीसरी कैटेगरी के शहरों के लिए सेवाएं शुरू करेगी. यह महानगरों के लिए भी उड़ान भरेगी. आकासा एयर मुख्य रूप से पेशेवर रूप से मैनेजमेंट, कॉम्पिटिटिव कास्ट स्ट्रक्चर, संरचना, ग्राहकों की संतुष्टि, कर्मचारियों की खुशी और एयरलाइन की आर्थिक सेहत पर जोर देगी.
समुद्री कचरे से बनाए गए कस्टम ट्राउजर और जैकेट
आकासा पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं। उनके कपड़े विशेष रूप से आकासा एयर के लिए बनाए गए हैं. इन कपड़ों को समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके बनाया गया है. कंपनी ने बताया कि पोशाक को डिजाइन करते वक्त सौंदर्य के साथ ही सहूलियत का भी ध्यान रखा गया.
02:12 PM IST