Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, चुरू में पहुंचा 0℃ तापमान, IMD ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ शहरों में तो 0 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर पहुंच गया है. इसमें चुरू भी शामिल है, जहां 0 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज किया गया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान, भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान है, जहां गर्मी में रिकॉर्डतोड़ गर्मियां पड़ती है. वहां पर इस बार ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ शहरों में तो 0 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर पहुंच गया है. इसमें चुरू भी शामिल है, जहां 0 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज किया गया है. घने कोहरे के बीच लोग ऑफिस से आना जाना कर रहे हैं, जहां उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूरा प्रदेशन शीतलहर के आगोश में जकड़ा हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार की सुबह प्रदेश के चुरू जिले में टेंपरेचर 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं माउंट-आबू में पारा 0.5 डिग्री पहुंच गया है. इसी के साथ सीकर, नागौर, बीरानेर, पिलानी, अलवर, बनस्थली और भीलवाड़ा में मिनिमम टेंपरेचर 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. इसके अलावा कई जिले ऐसे हैं, जहां शीतलहर चल रही है. वहीं 32 जिलों में मैक्सीमम 25 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया है.
Rajasthan | Lowest minimum temperature of 0°C recorded in Churu: IMD
— ANI (@ANI) December 26, 2022
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटे में प्रदेश के 10 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. साथ ही शीतलहर के चलते टेंपरेचर में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. 26 दिसंबर से उत्तर भारत में हल्के प्रभाव वाला एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसके प्रभाव से उत्तरी हवाओं का आना कुछ थमेगा और टेंपरेचर स्थिर होगा. वहीं, 27 दिसंबर से प्रदेश का टेंपरेचर बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस दौरान प्रदेश में टेंपरेचर में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
दिल्ली NCR में सर्दी से ऐसे हैं हालात
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में ठंड से हालात बिगड़ चुके हैं. पूरे शहर में घना कोहरा छाया हुआ है. रविवार यानी 25 दिसंबर को सबसे कम टेंपरेचर दर्ज किया गया था. घने कोहरे की वजह से DND और यमुना एक्सप्रेसवे पर विजिबिलटी बहुत ही कम है. IMD के अनुसार, सोमवार को मिनिमम टेंपरेचर 4 डिग्री मापा गया है. वहीं मैक्सीमम टेंपरेचर 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:06 AM IST