Rajasthan CM Oath Taking: जन्मदिन पर भजन लाल शर्मा की हुई ताजपोशी, आज से होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: भजन लाल शर्मा का आज से राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने राजधानी जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल के बाहर आज उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
आज 15 दिसंबर शुक्रवार से राजस्थान की कमान भजन लाल शर्मा के हाथों में होगी. राजधानी जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा का आज जन्मदिन भी है, ऐसे में जन्मदिन पर उन्हें बेहतरीन तोहफा मिला है. वे राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री बने हैं.
BJP leader Bhajanlal Sharma takes oath as the Chief Minister of Rajasthan pic.twitter.com/2erSE3vCnS
— ANI (@ANI) December 15, 2023
इस बीच दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को भी मंत्री मंडल सदस्य डिप्टी सीएम के रूप में शपथ दिलाई गई. इस बीच शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, डॉ. मोहन यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित भाजपा के कई नेता भी शामिल हुए.
BJP leader Diya Kumari takes oath as Deputy Chief Minister of Rajasthan pic.twitter.com/N8OrzgWcUr
— ANI (@ANI) December 15, 2023
BJP leader Prem Chand Bairwa takes oath as Deputy Chief Minister of Rajasthan pic.twitter.com/RN1OqFJtSR
— ANI (@ANI) December 15, 2023
भजन लाल शर्मा का राजनीतिक करियर
15 दिसंबर 1967 में भरतपुर जिले के नदबई के अटारी गांव में जन्मे भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं. उनके राजनीतिक करियर की अगर बात करें तो उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत स्कूल के दिनों से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जरिए की थी. बाद में वे वहां के जिला सह-संयोजक और सह-जिला प्रमुख बने. इसके बाद भजन लाल शर्मा को भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल कर लिया गया और 27 साल की उम्र में अपने पैतृक गांव के सरपंच बन गए.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
भजन लाल शर्मा लगातार चौथी बार भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने 2003 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान सामाजिक न्याय मंच (आरएसएनएम) के टिकट पर भरतपुर के नदबई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और पांचवें स्थान पर रहे, उन्हें 5,900 से अधिक वोट मिले और 6.28% वोट शेयर के साथ उनकी जमानत जब्त हो गई. 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद, उन्हें सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में चुना गया. 12 दिसंबर 2023 को, पहली बार विधायक बनने के बाद, उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया.
01:29 PM IST