Who is Bhajan Lal Sharma: पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, जानिए इनके बारे में
राजस्थान के सीएम के नाम से पर्दा उठ चुका है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही एक बार फिर से भाजपा ने सबको चौंकाते हुए मुख्यमंत्री के पद के लिए भजन लाल शर्मा के नाम की घोषणा की है. ये ऐसा नाम है जो दूर-दूर तक सीएम की रेस में शामिल नहीं था.
राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो चुकी है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही एक बार फिर से भाजपा ने सबको चौंकाते हुए मुख्यमंत्री के पद के लिए भजन लाल शर्मा के नाम की घोषणा की है. ये ऐसा नाम है जो दूर-दूर तक सीएम की रेस में शामिल नहीं था. ऐसे में हर कोई राजस्थान के नए सीएम के बारे में जानने को आतुर है. आइए आपको बताते हैं इनके बारे में-
पहली बार बने विधायक
भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं. वे 4 बार प्रदेश महामंत्री रहे हैं. मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा RSS और ABVP से जुड़े रहे हैं. भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक है. इस सीट को भाजपा का गढ़ कहा जाता है. बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया था.
पिछले विधायक का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया था. भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी थी. भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और इस पर सर्वसम्मति से चुन लिया गया.
दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला यहां भी फिट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि राजस्थान में सीएम पद को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं. वसुंधरा राजे, महंत बालकनाथ, दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत समेत तमाम लोगों के नामों पर चर्चा हो रही थी. लेकिन भाजपा ने भजन लाल शर्मा के नाम पर मोहर लगाकर एक बार फिर से सभी को चौंका दिया. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला अपनाया गया है. दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया है. मालूम हो राज्य में 200 में से 199 सीट के लिए हुए चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए गए. बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर राज्य में बहुमत हासिल किया.
05:12 PM IST