कांग्रेस की 'गांधी परिवार' से मुक्ति, अब 'रिमोट' से चलेगा पार्टी का काम?
राहुल गांधी ने इस्तीफा तो दिया लेकिन जाते-जाते अपनी राजनीति पर कई सवाल भी छोड़ गए. अपनी चिट्ठी में उन्होंने न सिर्फ आम चुनावों की निष्पक्षता पर सवाल उठाए बल्कि, BJP और RSS पर संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करने के आरोप भी लगा दिए.
एक महीने से ज्यादा चला कांग्रेस में इस्तीफे का ड्रामा अब अपने क्लाइमैक्स पर आ गया है. राहुल गांधी ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है.
एक महीने से ज्यादा चला कांग्रेस में इस्तीफे का ड्रामा अब अपने क्लाइमैक्स पर आ गया है. राहुल गांधी ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है.
एक महीने से ज्यादा चला कांग्रेस में इस्तीफे का ड्रामा अब अपने क्लाइमैक्स पर आ गया है. राहुल गांधी ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है. सीनियर लीडरों की तमाम कोशिशों के बावजूद कोई भी राहुल गांधी का फैसला बदलने में नाकाम रहा. लोकसभा चुनाव में मिली हार और पार्टी के कई नेताओं से नाराज राहुल गांधी ने कांग्रेस को 'जय श्रीराम' कह दिया.
23 मई को चुनावी नतीजे आए और 25 मई से राहुल के इस्तीफे का पॉलिटिकल थियेटर शुरू हो गया था. राहुल इस्तीफे का राग गाते रहे लेकिन, पार्टी उसे खारिज करती रही. राहुल के इस्तीफे के विरोध में कई इस्तीफे हुए तो, कई कार्यकर्ताओं ने जान देने की धमकी तक दे डाली. लेकिन राहुल थे कि माने ही नहीं. और इस तरह 25 मई से शुरू हुए इस सियासी ड्रामे का पटाक्षेप हुआ राहुल के उस ट्वीट से, जिसमें उन्होंने एक लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिख कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी.
#DeshKiBaat | राहुल का कांग्रेस को 'जय श्रीराम'! अब 'रिमोट' से चलेगा कांग्रेस का काम?#RahulGandhi #Congress @AnilSinghviZEE @syedzafarBJP @subharanshrai @editorkumar @MAnandOfficial @AakuSrivastava @Ramdutttripathi pic.twitter.com/5TpmEwGE2v
— Zee Business (@ZeeBusiness) 3 जुलाई 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राहुल ने इस्तीफा तो दिया लेकिन जाते-जाते अपनी राजनीति पर कई सवाल भी छोड़ गए. अपनी चिट्ठी में उन्होंने न सिर्फ आम चुनावों की निष्पक्षता पर सवाल उठाए बल्कि, बीजेपी और आरएसएस पर संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करने के आरोप भी लगा दिए. बीजेपी इसे जनादेश का अपमान कह रही है. राहुल ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि हमने बीजेपी से नहीं बल्कि भारत सरकार की पूरी मशीनरी से चुनाव लड़ा. ऐसे में सवाल ये उठता है कि राहुल क्या अब भी हार स्वीकार करने की जगह चुनावी प्रक्रिया पर हार ठीकरा फोड़ना चाहते हैं. बीजेपी पूछ रही है कि आखिर क्यों अब तक राहुल बीजेपी की जीत पचा नहीं पा रहे.
#LIVE | #DeshKiBaat में देखिए कांग्रेस में इस्तीफे के ड्रामे का 'दी एंड'! #RahulGandhi @AnilSinghviZEE https://t.co/vv8tadYkzP
— Zee Business (@ZeeBusiness) 3 जुलाई 2019
पार्टी ने फिलहाल अपने वयोवृद्ध नेता मोती लाल वोहरा को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुना है. मोती लाल गांधी परिवार के सबसे नजदीकी और विश्वासपात्र कहे जाते हैं. बीजेपी जिन नेताओं को बेल पर बाहर कहते हुए कांग्रेस पर तंज कसती है उनमें मोतीलाल वोहरा भी हैं. ऐसे में सवाल ये भी कि क्या राहुल, मोतीलाल वोहरा के जरिए अब पार्टी को रिमोट से चलाएंगे.
सवाल ये भी क्या वाकई कांग्रेस अब गांधी परिवार के टैग से मुक्ति पाएगी. क्या राहुल के इस्तीफे के बाद पार्टी के अच्छे दिन आएंगे. अध्यक्ष नहीं तो फिर कौन सी भूमिका में नजर आएंगे, राहुल गांधी और अब कांग्रेस का भविष्य क्या होगा.
08:28 PM IST