Raghuram Rajan Birthday:RBI के पूर्व गवर्नर, स्टार इकोनॉमिस्ट रघुराम राजन आज हुए 60 साल के, जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें
Raghuram Rajan Birthday:साल 2013 में रघुराम राजन रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर बने थें. रघुराम राजन 50 साल की उम्र में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के सबसे यंग गवर्नर बने थे.
Raghuram Rajan Birthday: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर और स्टार इकोनॉमिस्ट रघुराम राजन (Raghuram Rajan) आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. रघुराम राजन का जन्म 3 फरवरी, 1963 के दिन भोपाल में हुआ था. वो एक तमिल परिवार में पैदा हुए थे. उनकी स्कूली पढ़ाई भारत के बाहर से पूरी हुई थी. उसके बाद उन्होंने IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया, और फिर उन्होंने अपना पोस्ट-ग्रेजुएशन IIM अहमदाबाद से पूरा किया. उन्होंने अपने पोस्ट ग्रेजुएशन में डिप्लोमा इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स किया था. इसके बाद उन्होंने अपनी पीएचडी MIT सलोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से पूरी की थी.
रघुराम राजन के जन्म दिन पर आइए जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
- रघुराम राजन अपनी पढ़ाई के दौरान हमेशा गोल्ड मेडेलिस्ट रहें हैं.
- रघुराम राजन को इंडियन इकोनाॅमी का जेम्स बाॅड कहा जाता है.
- रघुराम राजन 2003-06 तक आईएमएफ के चीफ इकोनॉमिस्ट रहे हैं.
- 2008 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राजन को ऑनरेरी इकोनॉमिक एडवाइजर नियुक्त किया था.
- रघुराम राजन को 10 अगस्त, 2012 को कौशिक बसु की जगह पर भारत सरकार का चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर बनाया गया था.
- साल 2013 में 27 फरवरी को रघुराम राजन के नेतृत्व में तैयार किया गया इकोनॉमिक सर्वे पेश किया गया था.
- साल 2013 में रघुराम राजन रिजर्व बैंक के 23वें गवर्नर बने थें. रघुराम राजन 50 साल की उम्र में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के सबसे यंग गवर्नर बने थे.
- उन्होंने 22वें गवर्नर डी. सुब्बाराव की जगह ली थी और वो सितंबर 2013 से सितंबर 2016 के दौरान आरबीआई के गवर्नर रहे थे.
- अक्टूबर 2003 से लेकर दिसंबर 2006 तक रघुराम राजन इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (IMF) में इकनोमिक काउंसलर और डायरेक्टर ऑफ रिसर्च रहें थे. इस पद पर रहने वाले राजन सबसे यंग कैंडिडेट थे.
- Foreign Policy की मैगज़ीन Top 100 Global Thinkers List में रघुराम राजन 2010 और 2012 में फीचर किए गए थे.
- रघुराम राजन ने अब तक फाइनेंस पर 6 किताबें भी लिखी हैं.
- उन्होंने 11 पेमेंट बैंकों को मंजूरी देकर उन लोगों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई, जो अभी तक इससे वंचित थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Fri, Feb 03, 2023
12:18 PM IST
12:18 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़