PM Awas योजना की इन शर्तों से वाकिफ हैं आप, यहां जानिए किसे मिलेगी सब्सिडी
देश में Lower और Middle क्लास को घर का मालिक बनाने के मकसद से शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) काफी मददगार साबित हो रही है.
देश में Lower और Middle क्लास को घर का मालिक बनाने के मकसद से शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) काफी मददगार साबित हो रही है. Builder भी अर्फोडेबल हाउसिंग योजना में ऐसे मकान या Flat बना रहे हैं जो लोगों की परचेजिंग कैपेसिटी में आते हों. इस बीच, जिन लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है उन्हें सब्सिडी मिली है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
बता दें िकि पहली बार घर बनाने जा रहे लोगों के लिए ये योजना काफी फायदेमंद है. इस योजना के जरिए जरूरतमंद लोगों को घर खरीदने के लिए सब्सिडी के साथ ही ब्याज दरों में छूट भी दी जा रही है.
इस योजना में पहली बार घर खरीदने वालों को CLSS (Credit linked subsidy) दी जाती है. यानि नया घर खरीदने पर Home Loan में ब्याज सब्सिडी मिलती है. यह Subsidy अधिकतम 2.67 लाख रुपये तक हो सकती है. इस योजना को 25 जून, 2015 को शुरू किया गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
4 Category: सालाना आय के हिसाब से
3-6 लाख : EWS और LIG
6-12 लाख : MIG1
12-18 लाख : MIG2
Zee Business Live TV
इन्हें होगा फायदा
1. आवेदक के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए. अगर पहले से पक्का मकान है तो PMAY के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं.
2. इससे पहले किसी सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिला होना चाहिए.
3. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए Aadhaar जरूरी है.
4. EWS में आवेदन करने के लिए आवेदन की सालाना आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
5. LIG में आवेदन करने के लिए आय 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए.
6. MIG-1 में आवेदन करने के लिए आय 6 लाख से 12 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए.
7. MIG-2 में आवेदन करने के लिए आय 18 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
Economically week
महिलाएं (किसी भी जाति या धर्म की)
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
कैसे बनती है लिस्ट
सरकार PMAY के तहत लोगों की पहचान करने के लिए Census 2011 जनगणना के आंकड़े लेती है.
कैसे चेक करें नाम
सबसे पहले rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx वेबसाइट पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन नंबर है तो इसे भरकर क्लिक करें, जिसके बाद डेटा सामने आ जाएगा.
रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो Advance सर्च पर क्लिक करें.
फॉर्म भरें. Search पर क्लिक करें.
नाम PMAY-G लिस्ट में मौजूद है, तो सभी संबंधित ब्योरा दिखाई देगा.
PMAY शहरी लिस्ट
वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं.
बेनेफिशियरी सर्च मेन्यू दिखाई देगा. उसमें Search by name पर क्लिक करें.
अपने नाम के पहले तीन अक्षर लिखें. Show बटन पर क्लिक करें, फिर PM आवास योजना की लिस्ट देखें.
कितनी मिलती है सब्सिडी
PMAY के तहत अधिकतम 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी पाई जा सकती है.
ईडब्ल्यूएस या एलआईजी : 6.5 प्रतिशत सब्सिडी
एमआईजी-1 : 4 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी
एमआईजी-2 : 3 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी
05:14 PM IST