दिल्ली-बल्लभगढ़ मेट्रो हुई शुरू; PM नरेंद्र मोदी ने झंडी दिखा कर किया रवाना
दिल्ली मेट्रो की ओर से आज से कश्मीरी गेट से एस्कॉर्ट्स मुजेसर कॉरीडोर को 3.2 किलोमीटर बढ़ा कर राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) तक चलाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में रिमोर्ट कंट्रोल के जरिए इस सेक्शन का उद्घाटन करेंगे.
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जल्द करेंगे इस सेवा की शुरुअात (फाइल फोटो)
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जल्द करेंगे इस सेवा की शुरुअात (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो की ओर से कश्मीरी गेट से एस्कॉर्ट्स मुजेसर कॉरीडोर को आज से 3.2 किलोमीटर बढ़ाकर राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) तक खोल दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झंडी दिखा कर इस रूट पर मेट्रो को रवाना किया. शाम 05 बजे से यह लाइन आम लोगों के लिए खोली जाएगी. आम लोग इस लाइन पर शाम से यात्रा कर सकेंगे. इस मेट्रो लाइन के विस्तार में अब यात्रियों को दो नए स्टेशन मिलेंगे. इसमें एक स्टेशन संत सूरदास (सिही) और राजा नाहर सिंह है.
ये रहेगी इस इस कॉरीडॉर में फ्रिक्वेंसी
कार्यदिवसों में बदरपुर और राजा नाहर सिंह स्टेशन के बीच हर 6.48 मिनट में मेट्रो उपलब्ध होगी. वहीं, अब तक जो मेट्रो एस्कॉर्ट्स मुजेसर तक जा रही हैं वो सीधे राजा नाहर सिंह स्टेशन तक जाएंगी. कश्मीरी गेट से नाहर सिंह रेलवे स्टेशन के बीच कुल 40 मेट्रो का परिचालन किया जाएगा.
हरियाणा का एक और शहर जुड़ेगा
दिल्ली मेट्रो बल्लभगढ़ तक मेट्रो को चलाकर हरियाणा को चौथी बार दिल्ली से जोड़ेगी. अब तक मेट्रो गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ तक यात्रियों को ले जाती थी. अब हरियाणा में पड़ने वाला बल्लभगढ़ भी मेट्रो से जुड़ गया है. इस मेट्रो कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन तक का सेक्शन 46.6 किलोमीटर का हो जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इस लाइन के मिलेंगे ये फायदे
एस्कॉर्ट्स मुजेसर-राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) रेल सेक्शन फरीदाबाद, दक्षिण पूर्व दिल्ली व मध्य दिल्ली को जोड़ देगा. इसके चलते यहां कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. बल्लभगढ़ एक उभरता हुआ शहर है. ये एक औद्योगिक शहर के तौर पर विकसित हो रहा है. बढ़ी संख्या में लोग बल्लभगढ़ से दिल्ली के बीच यात्रा करते हैं उन्हें काफी सहूलियत होगी. इस सेक्शन के राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन को बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन और बल्लभगढ़ अंतर राज्यीय बस अड्डे से फुट ओवर ब्रिज के जरिए जोड़ा जाएगा. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
01:40 PM IST