PM Modi Mother Health: पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ी, अहमदाबाद के अस्पताल में कराया गया भर्ती
PM Modi Mother Hiraben: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
PM Modi Mother Hiraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद बुधवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में पीएम मोदी की 100 वर्षीय मां को एडमिट कराया गया है. अस्पताल ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. पीएम मोदी के अपनी बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचने की खबरों के बीच अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अस्पताल ने बताया पीएम की मां का हाल
यूएन मेहता अस्पताल के डायरेक्टर आरके पटेल ने एक हेल्थ बुलेटिन में पीएम मोदी की मां का हाल बताया. उन्होंने कहा कि हीराबेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीएम मोदी पहुंच सकते हैं अस्पताल
पीएम मोदी की मां का हाल जानने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) और उनके मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन अस्पताल पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद हवाईअड्डा इलाके को ड्रोन के लिए नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है और पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी बीमार मां हीराबेन (PM Modi Mother Hirabe) को देखने यहां पहुंचने सकते हैं.
03:25 PM IST