साढ़े तीन घंटे में दिल्ली से पहुंच जाएंगे जयपुर, पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित किया दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन
Delhi-Mumbai Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का उद्घाटन किया है. ये दिल्ली-मुंम्बई एक्सप्रेवे का सबसे पहला पूरा हो जाने वाला सेक्शन. जानिए क्या कहा पीएम मोदी ने।
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi in Rajasthan: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया. इसके अलावा 18,100 करोड़ रुपए से अधिक की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया है. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन 246 किलोमीटर लंबा है, जिसे 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का सबसे पहले पूरे हो जाने वाला सेक्शन है. इस दौरान केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे.
साढ़े तीन घंटे में दिल्ली से जयपुर
दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन के चालू हो जाने से दिल्ली से जयपुर का यात्रा समय पांच घंटे से कम होकर लगभग साढ़े तीन घंटे रह जाएगा. इस सेक्शन के खुल जाने से पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी शक्ति मिलेगी. नितिन गडकरी ने कहा कि, 'साल 2014 में सरकार आने के बाद पीएम मोदी ने हमसे कहा था कि उन्होंने कहा था कि गुजरात के भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट से सैटेलाइट की मदद लें. अलाइनमेंट पक्का करते समय उसी के अनुसार काम करें. दौसा से थोड़ा पहले जयपुर के लिए हाइवे बना रहे हैं, जिसका काम शुरू हो गया है. इसके बाद दिल्ली से जयपुर की दूरी केवल दो घंटे रह जाएगी.'
PM Modi inaugurates the Delhi-Dausa-Lalsot section of the Delhi-Mumbai Expressway and lays foundation stone road projects worth more than Rs. 18,100 crores in Dausa, Rajasthan pic.twitter.com/580iAKf0fd
— ANI (@ANI) February 12, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान की बदलेगी तस्वीर
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा, 'जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मेट्रो बनते हैं तो देश की प्रगति होती है. बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार भी निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला निवेश, उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित करता है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, ये राजस्थान की, देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं. ये परियोजनाएं आने वाले समय में राजस्थान सहित इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाले हैं.'
Delighted to be in Dausa, Rajasthan where key connectivity projects are being launched. These will greatly benefit citizens by reducing travel time. https://t.co/6noM2NH0oX
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2023
इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे 10 लाख करोड़ रुपए
पीएम मोदी ने कहा, 'इस साल बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. राशि 2014 में प्रावधानित राशि का पांच गुना है. इस निवेश से राजस्थान को काफी फायदा होने वाला है.' आपको बता दें कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-होगा, जिसकी कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है. इसके बन जाने से दिल्ली और मुम्बई के बीच की यात्रा दूरी में 12 प्रतिशत की कमी आएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यात्रा के समय में भी 50 प्रतिशत की कमी आयेगी; पहले जहां 24 घंटे लगते थे, वहीं अब 12 घंटे लगेंगे. ये एक्सप्रेस-वे छह राज्यों – दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा.
04:32 PM IST