PM मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर; पंचायत महासम्मेलन को करेंगे संबोधित
PM Modi Gujrat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 मार्च, 2022 को गुजरात के दौरे पर हैं. अपनी दो दिन की यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करेंगे.
(Image: PIB)
(Image: PIB)
PM Modi Gujrat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 मार्च, 2022 को गुजरात के दौरे पर हैं. अपनी दो दिन की यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में राज्य के एक लाख से ज्यादा पंचायती राज प्रतिनिधि भाग लेंगे. यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी पुलिसिंग, क्रिमिनल जस्टिस और सुधारात्मक एडमिनिस्ट्रेशन के प्रशिक्षण के लिए बनाई राष्ट्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. साथ ही शाम को 11वें खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी शुक्रवार को शाम 4 बजे गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. कल यानी 12 मार्च को पीएम सुबह 11 बजे राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) की इमारत को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. बतौर मुख्य अतिथि वे RRU के पहले दीक्षांत समारोह में संबोधन देंगे. इसके बाद शाम 6.30 बजे, प्रधानमंत्री खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे.
पीएमओ के मुताबिक, गुजरात में त्रिस्तरीय पंचायती राज के ढांचे में 33 जिला पंचायत, 248 तालुका पंचायत और 14,500 ग्राम पंचायत हैं. ‘गुजरात पंचायत महासम्मेलन : अपनू गाम, अपनू गौरव’ में राज्य के पंचायती राज संस्थानों के तीनों स्तरों से 1 लाख से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे.
Leaving for Gujarat, where I will be attending various programmes today and tomorrow. At 4 PM today, will address a Panchayat Mahasammelan, where several representatives from Panchayati Raj institutions will attend. https://t.co/myLysd2ej3
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2022
RRU से निकलेगी कुशल वर्कफोर्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पीएमओ के मुताबिक, पुलिस, क्रिमिनल जस्टिस न्याय और सुधारात्मक प्रशासन की अलग-अलग विंग हाई क्वालिटी प्रशिक्षित वर्कफोर्स की जरूरत पूरी करने के लिए राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) की स्थापना की गई थी. सरकार ने रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में सुधार के द्वारा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय नाम से एक राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना की है. रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की स्थापना साल 2010 में की गई थी. इस विश्वविद्यालय का संचालन 1 अक्टूबर, 2020 को शुरू हुआ था.
आरआरयू पुलिस विज्ञान और प्रबंधन, आपराधिक कानून एवं न्याय, साइबर मनोविज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस एवं साइबर सुरक्षा, अपराध जांच, रणनीतिक भाषाएं, आंतरिक रक्षा एवं रणनीतियां, शारीरिक शिक्षा एवं खेल, तटीय और समुद्री सुरक्षा, जैसे पुलिसिंग और आंतरिक सुरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में डिप्लोमा और डॉक्टरेट स्तर पर शैक्षणिक प्रोग्राम चलाता है. फिलहाल इन प्रोग्राम में 18 राज्यों के 833 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11वें महाकुंभ में 45 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन
पीएमओ के मुताबिक, साल 2010 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी 16 खेलों और 13 लाख प्रतिभागियों के साथ गुजरात में खेल महाकुंभ शुरू किया था. इस इस इवेंट में 36 सामान्य खेल और 26 पैरा खेल शामिल हो चुके हैं. 11वें खेल महाकुंभ के लिए 45 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों ने जरिस्ट्रेशन कराया है.
10:37 AM IST