ह्यूस्टन में Howdy Modi कार्यक्रम का आयोजन, मोदीमय हुआ NRG स्टेडियम
‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे अमेरिका से 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इस कार्यक्रम को पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी संबोधित किया.
हाउडी मोदी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समूचे अमेरिका से 50,000 से अधिक लोग ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में इकट्ठा हुए.
हाउडी मोदी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समूचे अमेरिका से 50,000 से अधिक लोग ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में इकट्ठा हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज अमेरिका के ह्यूस्टन (Huston) में भारतीयों का सबसे बड़ा शो हाउडी मोदी (Howdy Modi) को संबोधित किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में शिरकत की. ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में Howdy Modi कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएम मोदी यहां 50 हजार भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित किया.
भारतीय समय के मुताबिक, रात साढ़े नौ बजे डोनल्ड ट्रंप हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए. ट्रंप भारत-अमेरिका की साझा विरासत और विश्व शांति, मानव सभ्यता की प्रगति पर बात की. इस कार्यक्रम में अमेरिका के सभी 50 राज्यों से प्रतिनिधि शामिल होने के लिए आए.
बताया जा रहा है कि किसी विदेशी नेता के लिए इतने लोगों को जमा होना एक बड़ी घटना है. ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे अमेरिका से 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ह्यूस्टन पहुंचने पर पीएम मोदी ने यहां रह रहे कश्मीरी पंडितों से भी मुलाकात की. ह्यूस्टन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में न्यूयॉर्क स्थित ऐतिहासिक मैडिसन स्क्वॉयर में इसी तरह के कार्यक्रम में भारतीयों को संबोधित किया था.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करीब 100 मिनट तक एनआरजी स्टेडियम में रहेंगे. माना जा रहा है कि ट्रंप यहां करीब 30 मिनट का भाषण दिया.
10:19 PM IST