PM Modi ने पार्टी की जीत पर जनता का किया शुक्रिया, कहा- विपक्षी पार्टियां अब नए तरीके से सोचना शुरू करें
Assembly Election Results 2022: पीएम मोदी का दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय पहुंचने पर फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं, माताओं बहनों ने जिस तरह से बीजेपी को समर्थन दिया है, वो अपने आप में बहुत बड़ा संदेश है. पहली बार वोट डालने वाले वोटर्स ने वोट दिए और बीजेपी को जिताया.
पीएम मोदी ने कहा कि ये नतीजे प्रो पूअर, प्रो एक्टिव शासन पर मजबूत मुहर लगाते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि ये नतीजे प्रो पूअर, प्रो एक्टिव शासन पर मजबूत मुहर लगाते हैं.
Assembly Election Results 2022: राजनीति में पुरानी कहावत है कि दिल्ली का रास्ता यूपी होते हुए जाता है. यानी जिसकी सत्ता देश के सबसे बड़े राज्य में होगी वही पूरे देश पर राज करेगा. उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में जीत ने भाजपा को फिर आत्मविश्वास से लबरेज कर दिया है. इस जीत ने बीजेपी की 2024 की जीत को भी आसान बना दिया है. दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों से भी इसकी झलक मिली. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र के उत्सव का दिन है और ये नतीजे 2024 के चुनाव की दिशा तय करेंगे. उत्तर प्रदेश के बारे में उन्होंने कहा कि यूपी में जातिवाद नहीं, विकासवाद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत
पीएम मोदी का दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय पहुंचने पर फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं, माताओं बहनों ने जिस तरह से बीजेपी को समर्थन दिया है, वो अपने आप में बहुत बड़ा संदेश है. पहली बार वोट डालने वाले वोटर्स ने वोट दिए और बीजेपी को जिताया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब विपक्षी पार्टियां नए तरीके से सोचना शुरू कर दें. वो भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
Speaking from the BJP HQ in Delhi. Watch. https://t.co/mENnXBOZwP
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
'गरीब हितैषी और अति सक्रिय शासन’
उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में चुनाव में जीत मिली है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सबसे प्रचंड जीत मिली है. बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. करीब 40 साल बाद ऐसा हुआ है जब सत्ता में रहने वाली पार्टी ने फिर से वापसी की है. बीजेपी करीब 268 सीटों पर जीतती नज़र आ रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी 130 सीटों पर सिमटती दिख रही है. उन्होंने इसे ‘‘गरीब हितैषी और अति सक्रिय शासन’’ पर जनता की ‘‘बड़ी मजबूत मुहर’’ बताया.
मतदाताओं का जताया आभार
पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ‘‘जय श्री राम’’, ‘‘मोदी-मोदी’’ और ‘‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’’ के नारे भी लगाए. मोदी ने कहा, ‘‘आज का दिन उत्साह व उत्सव का दिन है. यह उत्सव भारत के लोकतंत्र के लिए हैं.’’ उन्होंने चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि, ‘‘उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार. विशेष रूप से माताओं, बहनों और युवाओं ने जिस प्रकार भाजपा को भरपूर समर्थन दिया है, वह अपने आप में बहुत बड़ा संदेश है.’’
'बीजेपी के वोट प्रतिशत में वृद्धि'
यूपी में भाजपा की जीत के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले किसी मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का यह पहला उदाहरण है. उन्होंने कहा कि, ‘‘उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है. उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर में सरकार में होने के बावजूद भाजपा के वोट प्रतिशत में वृद्धि हुई है. गोवा में सारे एक्जिट पोल गलत निकले और वहां की जनता ने तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया. 10 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद भी भाजपा की सीटों की संख्या बढ़ी है.’’
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी भाजपा ने नया इतिहास रचा है और पहली बार कोई दल वहां लगातार दूसरी बार सत्ता में आया है. पीएम मोदी के मुताबिक, ‘‘सीमा से सटा एक पहाड़ी राज्य, एक समुद्र तटीय राज्य, मां गंगा के विशेष आशीर्वाद वाले उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में -यानी चारों दिशाओं में भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिला है. इन राज्यों की चुनौतियां भिन्न हैं और इनके विकास की राह भी अलग-अलग हैं. भाजपा पर विश्वास, भाजपा की नीति, नीयत और निर्णयों पर जनता का अपार विश्वास सभी को एकसूत्र में बांधते हैं.’’
10:00 PM IST