पीएम मोदी बोले- 'भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी, गरीबों पर पड़ता है इसका सबसे बुरा असर'
पीएम मोदी बोले कि भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा असर गरीब और हाशिए पर रहने वाले लोगों पर पड़ता है. ऐसे में भ्रष्टाचार के साथ लड़ना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि हमने आर्थिक भगौड़ों के खिलाफ कानून बनाया है और हमारी लड़ाई अभी भी जारी है.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को कोलकाता में जी-20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक (G20 anti-corruption ministerial meet) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की सख्त पॉलिसी है. वह बोले कि भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा असर गरीब और हाशिए पर रहने वाले लोगों पर पड़ता है. ऐसे में भ्रष्टाचार के साथ लड़ना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि हमने आर्थिक भगौड़ों के खिलाफ कानून बनाया है और हमारी लड़ाई अभी भी जारी है.
उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक पारदर्शी और जवाबदेह ईकोसिस्टम बनाने के लिए टेक्नोलॉजी और ई-गवर्नेंस का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हमें लालच से दूर रहना चाहिए. साथ ही उन्हें प्राचीन उपनिषद के 'मा गृधा' की बात भी कही, जिसका मतलबह है 'कोई लालल ना हो'.
पीएम बोले कि भ्रष्टाचार संसाधने के उपयोग को प्रभावित करता है और बाजार को खराब करता है. इससे लोगों के जीवन की गुणवत्ता कम होती है. अर्थशास्त्री कौटिल्य का जिक्र करते हुए पीएम मोदी बोले कि लोगों के कल्याण के लिए संसाधनों को बढ़ाना सरकार का कर्तव्य है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भ्रष्टाचार से लड़ने की जरूरत है और यह सरकार का अपने लोगों के प्रति कर्तव्य है. वह बोले कि कल्याणकारी योजनाओं और सरकारी परियोजनाओं में जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जा रहा है.
My remarks at the G20 Anti-Corruption Ministerial Meeting in Kolkata. @g20org https://t.co/dmaS4NwLcM
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2023
TRENDING NOW
पीएम बोले कि भारत में करोड़ों लोगों को उनके बैंक खातों में 360 अरब डॉलर से भी अधिक की राशि का फायदा ट्रांसफर किया जा चुका है. इससे 33 अरब डॉलर से भी अधिक की बचत करने में मदद मिली है. उन्होंने कहा कि हमारे सरकारी ई-मार्केटप्लेस या जीईएम पोर्टल ने सरकारी खरीद में अधिक पारदर्शिता लाई है.
आर्थिक अपराधी अधिनियम के अधिनियमन के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार आक्रामक रूप से आर्थिक अपराधियों का पीछा कर रही है. साथ ही उन्होंने आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों से 1.8 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति की वसूली के बारे में जानकारी दी. उन्होंने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के बारे में भी बात की, जिसने 2014 से अपराधियों की 12 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की संपत्ति कुर्क करने में मदद की है.
क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को भी किया संबोधित
पीएम मोदी ने इसके बाद एक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसके तहत उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा के क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि हमने संसद में विपक्षी की तरफ से लाए नो-कॉन्फिडेंस मोशन को पछाड़ दिया और देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जबाव दिया. विपक्ष के सदस्यों में आधे ही में ही संसद छोड़ दी. सच तो यह है कि वह नो-कॉन्फिडेंस मोशन के खिलाफ बोलने से घबरा गए.
Eastern India has the potential to be the growth engine of our country. Addressing the Kshetriya Panchayati Raj Parishad in West Bengal. https://t.co/TDxkF6X4AH
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2023
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भी खूब बातें कहीं. वह बोले कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा हुई. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव के दौरान खूनी खेल खेला. साथ ही पीएम मोदी ने टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया है.
11:43 AM IST