क्या आप Zee Business BSE BULL RUN के 5वें एडिशन के लिए तैयार हैं?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Dec 27, 2019 11:50 AM IST
जी बिज़नेस (Zee Business) BSE के साथ मिलकर BSE Bull run का 5वां एडिशन आयोजित करने जा रहा है. इसका आयोजन नए साल में 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे से होगा. बीएसई बुल रन का आयोजन मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित पीएनबी बिल्डिंग के ग्राउंड नंबर-1 पर होगा. इस इवेंट में भाग लेने वालों को https://www.zeebiz.com/bullrun वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा. इस शानदार आयोजन में सरकार, बिजनेस घराना, वित्तीय बाजार और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगे. यहां पिछले एडिशन की कुछ खास झलकियों पर डालते हैं एक नजर.