Box Office: अब भी कायम है 'भूल भुलैया 2' का कमाल, कमल हासन की 'विक्रम' भी मालामाल, 'निकम्मा' का बुरा हाल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Jun 19, 2022 02:32 PM IST
Weekly Box Office Report: 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) और कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' (Vikram) ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बरकरार रखा है. हालांकि, हिंदी वर्जन में 'विक्रम' (Vikram) की कमाई कुछ खास नहीं रही लेकिन ओवरऑल फिल्म के कलेक्शन के कई रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है. आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म ने कितने रुपये कमाए.
1/5
विक्रम ने कमाए 360 करोड़
कमल हासन की एक्शन से भरपूर फिल्म विक्रम ने रिलीज के 16 दिनों के भीतर दुनिया भर में ₹360 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित और राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा निर्मित, फिल्म में कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल हैं. इन तीनों ही कलाकारों के काम की तारीफ दर्शक करते नहीं थक रहे. (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
2/5
भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म का कुल कलेक्शन 177.24 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म ने पिछले हफ्ते वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाबी हासिल की थी. 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई भूल भुलैया 2 अभी भी थिएटर में दर्शकों को खींचने में सफल हो रही है. (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
TRENDING NOW
3/5
निकम्मा
17 जून को शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म निकम्मा रिलीज कर दी गई है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी 17 जून को केवल 51 लाख रुपये कमाए, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 70 लाख का कलेक्शन किया. निकम्मा का प्रदर्शन अगर ऐसा ही चला रहा तो यह इस साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी. (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
4/5