अगले 24 घंटों में बदलेगा मौसम, दिल्ली-NCR में समेत इन इलाकों में बारिश-आंधी का अलर्ट
Written By: अंकिता वर्मा
Thu, Apr 23, 2020 12:12 PM IST
दिल्ली-NCR समेत समूचे उत्तर भारत में बारिश का दौर शुरू हो रहा है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी कर्नाटक में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है और 24 घंटे इसके जारी रहने का अनुमान है.
1/7
वेदर रिपोर्ट
Skymet Weather की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir weather update), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh weather update), बिहार (Bihar weather update), झारखंड (Jharkhand weather update), छत्तीसगढ़ (Chattisgarh weather update) और राजस्थान (Rajasthan weather update) के पश्चिमी भागों में एक-दो स्थानों पर बारिश होगी.
2/7
उत्तर भारत में बारिश
उत्तर-पूर्वी भारत, केरल के कुछ हिस्सों और तटीय कर्नाटक में बारिश जारी रहेगी. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बौछारें गिरने की संभावना है. 23 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच हरियाणा में गरज के साथ बारिश होने और आंधी चलने की संभावना है.
TRENDING NOW
3/7
हरियाणा में गिरेगा पानी
4/7
क्या है वजह
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर दिखाई दे रहा है. उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम से महाराष्ट्र होते हुए उत्तरी कर्नाटक तक एक ट्रफ रेखा सक्रिय है. उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर बने सर्कुलेशन से छत्तीसगढ़, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए पश्चिमी असम तक एक ट्रफ रेखा बन गई है.
5/7
यहां गिरा पानी
6/7
दिल्ली-NCR सबसे ठंडा
7/7