Weather Today: पश्चिम विक्षोभ के चलते होगी बारिश और बर्फबारी, बढ़ेगी ठंड
Written By: विवेक तिवारी
Mon, Jan 13, 2020 11:51 AM IST
Weather Today: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार 13.01.2020 से एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) सक्रिय हो रहा है. ये पश्चिम विक्षोभ अफगानिस्तान (Afghanistan) और पाकिस्तान (Pakistan) से लगे इलाकों पर सक्रिय रहेगा. इसके प्रभाव के चलते पहाड़ों में जहां अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है वहीं उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मौसम में इस बदलाव से न्यूनतम तापमान में कुछ वृद्धि दर्ज की जाएगी.
1/4
इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ, राजस्थान (Rajasthan) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं पहाड़ों में कुछ जगहों पर बर्फबारी होने की भी संभावना है.
2/4
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक जो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) 13 जनवरी से सक्रिय हो रहा है. इसका असर दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) पर साफ तौर दिखाई देगा. दिल्ली और एनसीआर में 13 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब रह सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक और पश्चिम विक्षोभ 15 से 17 जनवरी के बीच सक्रिय होगा. इसके असर के चलते 15 जनवरी की रात को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. 16 जनवरी को भी हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 17 जनवरी की दोपहर तक इस पश्चिम विक्षोभ का असर रहेगा. 15 से 17 दिसम्बर तक हवा की स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है.
TRENDING NOW
3/4