Box Office Report: 'विक्रम' की धुआंधार कमाई जारी, 'भूल भुलैया 2' भी 200 करोड़ की ओर, जानें बाकी फिल्मों का हाल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jun 07, 2022 02:21 PM IST
Box Office latest Report: बॉक्स ऑफिस पर इस समय कई फिल्मों के बीच कमाई के मामले में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची हुई है. महेश बाबू (Mahesh Babu) द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘मेजर’ से लेकर अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) से फैंस को खासी उम्मीदे थी. लेकिन इन दोनों ही फिल्मों पर कमल हासन की विक्रम दिखाई पड़ रही है. रिलीज के साथ ही विक्रम ने अपनी धुआंधार कमाई की शुरुआत कर दी जो अब भी जारी है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
1/5
बॉक्स ऑफिस पर विक्रम का जलवा
पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ 2 के बाद अब कमल हासन की विक्रम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. शुक्रवार से ही फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने विक्रम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्वीट करते हुए बताया कि वर्ल्डवाइड फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 175 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
2/5
'भूल भुलैया 2' की ताबड़तोड़ कमाई जारी
'भूल भुलैया 2' की रिलीज को 3 सप्ताह हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब दिखाई पड़ रही है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म अब तक 157 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. तीसरे सप्ताह में फिल्म ने शुक्रवार को 2.81 करोड़, शनिवार- 4.55 करोड़, रविवार- 5.71 करोड़ और सोमवार- 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
TRENDING NOW
3/5
‘मेजर’ की बढ़ सकती है कमाई
महेश बाबू (Mahesh Babu) द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘मेजर’ को हिंदी वर्जन में भी थिएटर में रिलीज किया गया है. इस फिल्म को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है, लेकिन फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं हो सकी है. फिल्म ने अपने रिलीज के दो दिन के अंदर वर्ल्डवाइड 24.5 करोड़ कमाने में सफलता हासिल की है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
4/5