Lockdown में क्लास चल रही है या नहीं, इस नंबर पर मिलेगी जानकारी
Written By: अंकिता वर्मा
Tue, May 12, 2020 12:55 PM IST
Covid 19 Mahamari के मद्देनजर चल रहे Lockdown के कारण देशभर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. नया सेशन अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है. इस बीच UGC ने तमाम छात्रों की Query का हल निकालने के लिए विशेष helpline 011-23236374 शुरू की है. यह Helpline न सिर्फ student बल्कि teacher और College से जुड़े सवालों की मदद करेगी.
1/5
अकादमिक ईयर
इससे पहले UGC ने कहा था कि देशभर के विश्वविद्यालयों (University) का नया अकादमिक ईयर इस बार सितंबर में शुरू होगा. कॉलेजों में अब सप्ताह में 5 की जगह 6 दिन पढ़ाई होगी. यानि लॉकडाउन में छूटी पढ़ाई की भरपाई के लिए कॉलेजों में शनिवार को भी क्लास चलेगी. UGC ने इन सिफारिशों को मंजूरी देते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
2/5
टास्क फोर्स
TRENDING NOW
3/5
यूजीसी
4/5