गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर एयरफोर्स ने दिखाई अपनी ताकत, पहली बार शामिल हुए ये हेलिकॉप्टर
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Jan 26, 2020 10:47 AM IST
भारतीय वायु सेना हमेशा ही देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सतर्क और तैनात रहती है. पठानकोट में एयरबेस पर हमला हो या पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमाओं में घुसने का प्रयास हो हर मौके पर वायु सेना ने दुश्मन को मुंहतोड जवाब दिया है. 71 वें गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायु सेना अपनी क्षमताओं का राजपथ पर प्रदर्शन कर रही है. इस परेड में पहली बार अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर भी हिस्सा ले रहे हैं.
1/5
पहली बार अपाचे हेलिकॉप्टर भी परेड में हुए शामिल
इस बार पहली बार परेड में एएच-64 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर भी हिस्सा ले रहे हैं, इन हेलिकॉप्टरों में दो टर्बोशाफ्ट इंजन और चार ब्लेड लगे हैं. इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल हमले के लिए किया जाता है. कई मिशन में भी इसका इस्तेमाल होता है. इसमें नाइट विजन तकनीक है, जिससे यह रात में लक्ष्य भेद सकता है. अमेरिकी सेना भी इसी हेलीकॉप्टर का प्रयोग करती है. भारतीय वायुसेना के बेड़े में आठ अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल हुए हैं, इसकी खरीद करने वाला भारत दुनिया का 16वां देश है.
2/5
परेड में इस बार सीएच-47 एफ चिनूक हेलीकॉप्टर ने भी हिस्सा लिया
गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार सीएच-47 एफ चिनूक हेलीकॉप्टर ने भी हिस्सा लिया. ये हेलिकॉप्टर भारतीय सेना को हथियार और रसद ले जाने में मदद करता है. वायु सेना ने कुल 15 चिनूक खरीदे हैं. यह हेलीकॉप्टर 11 टन भार उठा सकता है. सामान्य हेलीकॉप्टर के विपरीत इसमें सिंगल रोटर इंजन है, जिससे यह घनी पहाड़ियों के बीच उड़ान भर सकता है.
TRENDING NOW
3/5
कुल 41 एयरक्राफ्ट ले रहे हैं हिस्सा
4/5