New Year 2020: बदल रहे हैं ये नियम, कहीं कटेगी जेब तो कहीं मिलेगा मुफ्त सोना
Written By: श्रीराम शर्मा
Wed, Jan 01, 2020 01:09 PM IST
आज नए साल 2020 का पहला दिन है. आज से कई नियमों में बदलाव हो रहा है. इन नए नियमों का आम आदमी के जीवन पर सीधा असर पड़ेगा. सरकार के इन कदमों से आम आदमी की जेब कहीं खाली होता तो कहीं उसे राहत मिलेगी.
आइए, जानते हैं उन बदलावों के बारे में जो आज से लागू हो रहे हैं-
1/7
ट्रेन का किराया बढ़ा
2/7
सिर्फ 1 हेल्पलाइन नंबर
आज से भारतीय रेल के अनेक हेल्पलाइन नंबर की बजाय सिर्फ 139 नंबर ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. दरअसल, भारतीय रेल ने अब 139 सेवा नंबर को एकीकृत रेलवे हेल्पलाइन में तब्दील कर दिया है. अब यात्रियों को अलग-अलग नंबर याद रखने की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ 139 नंबर का इस्तेमाल कर रेलवे से जुड़ी हर समस्या का निपटारा कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/7
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन
4/7
NEFT ट्रांजैक्शन्स पर चार्ज नहीं
5/7
MDR चार्ज नहीं
6/7
SBI ने ब्याज दरें घटाईं
7/7