Aadhaar के लिए अब खुलेंगे ये सेंटर, जानिए UIDAI ने क्या भेजा मैसेज
Written By: अंकिता वर्मा
Thu, May 28, 2020 05:13 PM IST
अगर आपको Aadhaar में कोई अपडेट या करेक्शन कराना है तो फिर आपके लिए अच्छी खबर है. UIDAI ने lockdown के दौरान कुछ Orange और Green zone में आधार केंद्र खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसा राज्य सरकार के निर्देश पर हुआ है.
1/5
Uidai ने की व्यवस्था
2/5
सोशल डिस्टैंसिंग
TRENDING NOW
3/5
आधार सेवा केंद्र
बता दें कि आधार सेवा केंद्र हफ्ते में सातों दिन खुलते हैं. इन केंद्रों से लाखों लोगों को सेवाएं मिली हैं. इनमें अच्छी खासी संख्या दिव्यांगों की है. ये केंद्र एक दिन में 1,000 नामांकन और वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं. ये सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खुलते हैं. सिर्फ सार्वजनिक अवकाश के दिन ही ये केंद्र बंद रहेंगे.
4/5