JRD Tata: देश के एकमात्र उद्योगपति जिन्हें मिला भारत रत्न, सबसे लंबे वक्त तक रहे टाटा ग्रुप के चेयरमैन
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Jul 29, 2022 02:48 PM IST
JRD Tata 118th Birth Anniversary: देश की इंडस्ट्रीयल हिस्ट्री में अगर किसी बड़ी भारतीय शख्सियत की बात आती है तो जेआरटी टाटा (JRD Tata) का नाम पहले लिया जाता है. उनकी 29 जुलाई को 118वीं जयंती है. जेआरटी टाटा देश के एकमात्र उद्योगपति रहे जिन्हें भारत रत्न का सम्मान दिया गया. इनके लिए कहा जाता है कि इन्होंने औग्योगिक क्षेत्र में भारतीयता के विचार गढ़े. आइए हम यहां इनकी दिलचस्प उपलब्धियों को समझते हैं.
1/6
भारत रत्न पाने वाले पहले एकमात्र उद्योगपति
2/6
एविएशन सेक्टर के जन्मदाता जेआरटी टाटा
भारत में एविएशन सेक्टर के जन्मदाता के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने सबसे पहले टाटा एयरलाइंस की शुरुआत की थी. बाद में यही एयर इंडिया हो गई. भारत में उस जमाने में पहली फ्लाइट कराची से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. अब टाटा ग्रुप ने इतिहास दोहराते हुए सरकार से एयर इंडिया को खरीद लिया है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)
TRENDING NOW
3/6
भारतीय बिजनेस के कहलाते हैं हीरो
4/6
एक ही बार टीवी पर दिया था इंटरव्यू
5/6
पहली कार भी लॉन्च करने में थी भूमिका
6/6