Whatsapp और ई-मेल से मंगाएं जरूरी दवाइयां, Lockdown में जन औषधि केंद्र दे रहे हैं सुविधा
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, May 06, 2020 10:30 AM IST
लॉकडाउन के बीच आप व्हाट्सएप और ई-मेल भेज कर भी अपनी जरूरी दवाओं को घर पर मंगा सकते हैं. भारतीय जन औषधि केंद्रों (PMBJK) ये सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मूताबिक लॉकडाउन के बीच कई प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र व्हाट्सएप और ई-मेल पर दवा के लिए ऑर्डर स्वीकार कर रहे हैं. लोगों की ओर से वेबसाइट पर जा कर अपलोडेड किए गए प्रस्क्रिप्शनों के आधार पर मरीजों को उनके घर पर दवा उपलब्ध कराई जा रही है.
1/5
केंद्रीय मंत्रीय ने का तकनीक के जरिए लोगों को मिल रही है सुविधा
भारतीय जन औषधि केंद्रों दवाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस सुविधा के लिए केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद देवगौड़ा ने भारतीय जन औषधि केंद्रों को बधाई देते हुए कहा, ‘ यह जानकर खुशी हो रही है कि कई पीएमबीजेके व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित आधुनिक संचार माध्यमों का उपयोग कर रहे हैं जिससे कि जरूरतमंदों को जरूरी दवाएं तुरंत उपलब्ध कराई जा सके.
2/5
देश के 726 जिलों में 6300 से अधिक जनऔषधी केंद्र काम कर रहे हैं
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के तहत कई पीएमबीजेके कार्य कर रहे हैं. वर्तमान में देश के 726 जिलों में 6300 से अधिक पीएमबीजेके काम कर रहे हैं जो किफायती दामों पर अच्छी क्वालिटी की दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं. ये दवाएं औसतन 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं. अप्रैल, 2020 में लगभग 52 करोड़ रुपये के बराबर के मूल्य की दवाओं की आपूर्ति पूरे देश भर में की गई है.
TRENDING NOW
3/5
दूर दराज के इलाकों में डाक विभाग के जरिए की जा रही है आपूर्ति
दूर दराज के इलाकों में स्थित स्टोरों को आपूर्ति के लिए भारतीय डाक के साथ आपूर्ति प्रबंध किया गया है. इसके अतिरिक्त, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग के तहत ब्यूरो ऑफ फार्मा पीएसयू ऑफ इंडिया (बीपीपीआई) ने कच्चे मालों एवं संभार तंत्र के लिए कार्यशील पूंजी मुद्दों के समाधान के लिए नियत तिथि के भीतर अपने वेंडरों को भुगतान कर दिया है.
4/5