नहीं देखी होगी टाटा और नारायणमूर्ति की यह भावुक कर देने वाली अनूठी तस्वीर
Written By: अंकिता वर्मा
Wed, Jan 29, 2020 01:29 PM IST
टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) और इंफोसिस (Infosys) के कोफाउंडर नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) की तस्वीर Social Media पर वायरल हो रही है. तस्वीर भावुक करने वाली है. मौका था मुंबई में टाईकॉन (TiECon) 2020 प्रोग्राम का. इसमें रतन टाटा को लाइफ टाइम अचिवमेंट (Life Time Achievement) अवार्ड मिला. (Pics; Ratan Tata Instagram Account)
1/7
इंफोसिस
2/7
लॉस एंजिल्स की तस्वीर
TRENDING NOW
3/7
थ्रोबैक थर्सडे
4/7
1937 में जन्म
5/7
नुस्ली वाडिया
कुछ दिन पहले उद्योगपति नुस्ली वाडिया (Nusli Wadia) ने रतन टाटा (Ratan Tata) और टाटा समूह (Tata Group) के खिलाफ दर्ज मानहानि का मुकदमा वापस ले लिया था. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में टाटा समूह की ओर से कहा गया कि 2016 में वाडिया को कुछ कंपनियों के बोर्ड से हटाने के पीछे मंशा उनकी मानहानि की नहीं थी. इसके बाद वाडिया के वकील ने मुकदमा वापस लेने की बात कही थी.
6/7
टाटा संस
2016 में टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स, टीसीएस, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील समेत अन्य कंपनियों के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल थे. टाटा सन्स ने टाटा मोर्ट्स, टाटा स्टील और टाटा केमिकल्स समेत टाटा समूह की फर्मों में स्वतंत्र निदेशक वाडिया पर अपने हित साधने का आरोप लगाते हुए उन्हें निदेशक मंडल से हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया था.
7/7