Pics: भारत में 450 अरब रुपये से बन रहा है एक नया शहर, कार की जगह चलेंगी वाटर टैक्सी
Written By: अमित पाण्डेय
Sat, Apr 20, 2019 04:53 PM IST
भारत में अत्याधुनिक सुविधाओं और तकनीकी से लैस दुनिया से सबसे आधुनिक शहरों में शामिल एक शहर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. ये शहर है आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती. अमरावती को दुनिया के अत्याधुनिक शहरों में माना जा रहा है. वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के एक वीडियो प्रजेंटेशन में बताया गया है कि इस शहर को तैयार करने में कुल 450 अरब रुपये खर्च होंगे.
1/9
कृष्णा नदी का किनारा
2/9
न्यूयार्क की तर्ज पर पार्क
TRENDING NOW
3/9
रोजगार के अवसर
4/9
किसानों ने दी जमीन
5/9
जारी है प्रशासनिक भवन का निर्माण
6/9
कितनी होगी आबादी
7/9
धीमे काम को लेकर आलोचना
8/9
गरीबों के लिए घर
9/9