Independence Day 2022: तिरंगे के रंग में सज गईं देश की ये खास बिल्डिंग्स-स्मारक, रात में खूबसूरती है देखने लायक
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Aug 11, 2022 11:03 PM IST
Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस मनाने में महज चंद रोज ही रह गए हैं. देशभर में जोरदार तैयारियां जारी हैं. इसी कड़ी में देशभर के कई सरकारी या सार्वजनिक भवनों या स्मारकों को शानदार लाइटिंग से सजाया जा रहा है. तिरंगे (Tiranga) की थीम वाली लाइटिंग से रात में इन बिल्डिंग्स की छटा देखते ही बन रही है. आइए, हम यहां Independence Day के मौके पर सजाए गए देशभर की कुछ प्रमुख भवनों की रात में ली गई शानदार तस्वीरों से रू-ब-रू होते हैं.
1/5
लखनऊ का विधान भवन
2/5
जम्मू मुबारक मंडी का प्रतिष्ठित स्मारक
TRENDING NOW
3/5
नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक भी रोशनी में नहाए
4/5