सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, फसल के लोन पर ब्याज में मिलेगी छूट
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Apr 22, 2020 06:14 PM IST
नई दिल्ली : देश इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन (India Lockdown) का ऐलान किया है. ऐसी स्थिति में किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने फसलों के लिए मिलने वाले कर्ज के ब्याज (Crop loan) पर दो फीसद की छूट का ऐलान किया है वहीं अगर कोई किसान (Farmer) तत्काल भुगतान करता है तो उसे ब्याज पर तीन फीसद दी जा रही है. इस प्रोत्साहन योजना (incentive plan) को सरकार ने 31 मई, 2020 तक जारी रखने का फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई है.
1/4
खेती के लिए मिलने वाले लोन पर मिली छूट
केंद्रीय बैंक ने 27 मार्च, 2020 के सर्कुलर के जरिए फसल ऋण सहित सभी तरह के टर्म लोन की मासिक किस्त के भुगतान पर तीन माह की मोराटोरियम की सुविधा दी है. कोरोनावायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 25 मार्च से देशभर में लॉकडाउन लागू है और यह तीन मई, 2020 तक जारी रहेगा. हालांकि, इस दौरान कृषि संबंधी गतिविधियों के लिए सरकार ने छूट का एलान किया है.
2/4
फसल के लिए इस दर पर मिलता है लोन
केंद्रीय बैंक की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में किसानों को तीन लाख रुपये तक के कम अवधि के फसल ऋण के ब्याज पर दो फीसद की छूट और PRI पर तीन फीसद का प्रोत्साहन जारी रखने के लिए कहा गया है. इस कदम से किसानों को मई के आखिर तक इन दोनों योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा. किसानों को सात फीसद सालाना की दर से तीन लाख रुपये तक के लघु अवधि के फसल ऋण देने के लिए सरकार बैंकों को दो फीसद की दर से इंटरेस्ट सबवेंशन देती है.
TRENDING NOW
3/4
किसानों के खाते में भेजे गए पैसे
कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच मोदी सरकार की एक खास स्कीम पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के करीब 8.89 करोड़ फायदा पाने वाले किसान परिवारों के बैंक खातों (Bank Accounts) में सरकार ने अब तक 17,793 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी है.
4/4