दिल्ली सरकार ने दी लॉकडाउन से राहत, जानिए शुरू हो सकेंगी कौन सी सेवाएं
दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 के चलते किए गए लॉकडाउन (Lockdown) में कुछ राहत देने का ऐलान किया है. गृह मंत्रालय की ओर से दी गई छूट के तहत दिल्ली सरकार ने लाखों लोगों को बड़ी राहत दी है. मंगलवार से दिल्ली में प्लंबर (Plumber), इलेक्ट्रीशियन (Electrician) और वॉटर प्यूरीफायर की मरम्मत करने वालों को काम करने की छूट मिलेगी. लोग इन्हें घर बुला कर इनकी सेवाएं ले सकेंगे. इसके अलावा किताब-स्टेशनरी (Book stationery) और इलेक्ट्रिक पंखे की दुकान भी खोली जा सकेंगी. हालांकि हॉटस्पॉट वाले इलाकों में लॉकडॉन पूरी तरह से जारी रहेगा. दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने इस संबंध में आदेश जारी कर कर दिए हैं . गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने सभी तरह की रजिस्टर्ड दुकानें (Registered Shops) खोलने की छूट दे दी है. गृह मंत्रालय की ओर से जिन दुकानों को छूट दी गई है उनमें जरूरी और गैर-जरूरी सामान (Non-essential goods) की दुकानें शामिल हैं.