इन कामगारों के खाते में सरकार डाल रही है 5 हजार की सहायता राशि, जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Apr 11, 2020 01:40 PM IST
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने लॉक डाउन (Lock down) के चलते पैदा हुई मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य से जुड़े 7242 दिहाड़ी मजदूरों के खाते में 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी है. सरकार की ओर से कहा गया है कि जिन कंस्ट्रक्शन लेबर (Construction labor)ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है लेकिन उन्हें अब तक सहायता राशि नहीं मिल सकी है उन्हें जल्द ये राशि उपलब्ध करा दी जाएगी.
1/5
अब तक इतने लोगों को मिली मदद
इन कंस्ट्रक्शन लेबर के खाते में दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली लेबर वेलफेयर बोर्ड (Delhi Labor Welfare Board) ने कुल 3.62 करोड़ रुपये की धनराशि अभी तक भेजी है. एक सप्ताह पहले भी बोर्ड ने रजिस्टर्ड 32358 कंस्ट्रक्शन मजदूरों के खाते में 5-5 हजार रुपये की (कुल 16.18 करोड़) सहायता राशि भेजी थी. 9 अप्रैल को जिन 7242 कंस्ट्रक्शन मजदूरों के खाते में पैसे भेजे गए हैं, उनका पूर्व में पंजीकरण नहीं था. इसलिए इन्हें मदद मिलने में थोड़ा समय लगा है.
2/5
पांच हजार रुपये की सहायता दी जा रही है
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 से बने हालात से निपटने के लिए 24 मार्च की रात 12 बजे दिल्ली समेत पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन कर दिया गया है. ऐसे रोज काम करके घर का खर्च चलाने वाले निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों को आर्थिक मदद करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से लॉक डाउन के दौरान निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों को राहत देते हुए उन्हें 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.
TRENDING NOW
3/5
यहां कराना है रजिस्ट्रेशन
यह सहायता राशि दिल्ली लेबर वेलफेयर बोर्ड के तहत पंजीकृत कंस्ट्रक्शन लेबर को दी जा रही है. ऐस में जिन श्रमिकों का पंजीकरण अब तक नहीं हुआ है वो यहां अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. दिल्ली लेबर वेलफेयर बोर्ड ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर करीब 10 दिन पहले 32358 कंस्ट्रक्शन लेबर्स के खातें में 5-5 हजार रुपये भेज दिया था.
4/5
सरकार ने दिए हैं रजिस्ट्रेशन के निर्देश
5/5