दिल्ली में एक बार फिर 71 रुपये के स्तर पर पहुंचा पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भी आया उछाल
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 71 और 66.17 रुपये प्रति लीटर पहुंच गईं.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने दिया झटका, दिल्ली में 71 रुपये के स्तर पर पहुंचा पेट्रोल (फोटो: PTI)
पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने दिया झटका, दिल्ली में 71 रुपये के स्तर पर पहुंचा पेट्रोल (फोटो: PTI)
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 71 और 66.17 रुपये प्रति लीटर पहुंच गईं. 10 फरवरी से पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 72 पैसे और 61 पैसे का इजाफा हो चुका है. . पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 9 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे और चेन्नई मे 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. 31 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 71.09 रुपये लीटर था जो नौ फरवरी को घटकर 70.28 रुपये लीटर हो गया था.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71 रुपये, 73.11 रुपये, 76.64 रुपये और 73.72 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 66.17 रुपये और 67.95 रुपये प्रति लीटर, 69.30 रुपये और 69.91 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
TRENDING NOW
कल 66.70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया था क्रूड ऑयल
इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल और डीजल के रेट ज्यादातर क्रूड ऑइल के प्राइस ट्रेंड को फॉलो करते हैं. हालांकि, डिमांड और सप्लाई का फॉर्मूला भी इसे प्रभावित करता है. सोमवार को क्रूड ऑयल की कीमत नवंबर 2018 के बाद के सबसे उच्चतम स्तर 66.7 डॉलर प्रति बैरल पर थी.
11:16 AM IST