पेट्रोल और डीजल के दाम में आज भी राहत, जानें आज दिल्ली-मुंबई में क्या है कीमत
पिछले 15 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आ रही है. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ 80 रुपये प्रति लीटर के नीचे आ गए थे.
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी के रुझान की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 18 पैसे और डीजल के दाम में 16 पैसे की गिरावट हुई है. इस गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल 79.37 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.78 प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 84.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.32 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहे हैं. बुधवार को पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए थे.
पिछले 15 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आ रही है. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ 80 रुपये प्रति लीटर के नीचे आ गए थे. पेट्रोल 79.55 रुपये प्रति लीटर हो गया था. वहीं डीजल के दामों में भी 7 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है. इससे दिल्ली में मंगलवार को डीजल की कीमतें 73.78 रुपये प्रति लीटर हो गईं.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बदलाव को देखते हुए इसे जीएसटी के दायरे में लाने की मांग लगातार उठ रही है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने पर विचार कर रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा, “हमने इस दिशा में बहुत काम किया लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर कुछ समस्या है. कीमतों में कुछ गिरावट आने के बावजूद भी यह मुद्दा बना हुआ है. लेकिन केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार कर रही है.”
08:32 AM IST