कुंभ 2019 में अखाड़ों की पेशवाई शुरू, यहां देख सकते हैं पेशवाई का Live प्रसारण
प्रयागराज में कुंभ 2019 के आयोजन को हाईटेक बनाने के लिए सरकार अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और इस क्रम में कुंभ 2019 में आज से शुरू हुई अखाड़ों की पेशवाई का Live प्रसारण करने के इंतजाम किए गए हैं.
कुंभ में पेशवाई का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
कुंभ में पेशवाई का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
प्रयागराज में कुंभ 2019 के आयोजन को हाईटेक बनाने के लिए सरकार अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और इस क्रम में कुंभ 2019 में आज से शुरू हुई अखाड़ों की पेशवाई का Live प्रसारण करने के इंतजाम किए गए हैं. यदि आप किसी वजह से कुंभ में नहीं पहुंच जा रहे हैं तो आप अपने मोबाइल या पीसी से ही कुंभ मेला स्थल से सीधे जुड़ सकते हैं. इसके लिए Youtube चैनल VR Devotee पर पेशवाई का सीधा प्रसारण शुरू कर दिया गया है. इस यूट्यूब चैनल का लिंक कुंभ मेले की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दिया गया है.
पेशवाई का कार्यक्रम
अखाड़ों की पेशवाई का क्रम 25 दिसंबर से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा. मंगलवार को श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा और श्रीपंच अग्नि अखाड़े की पेशवाई हुई. इसके बाद 27 दिसंबर को श्रीपंच दशनाम आह्वाह अखाड़ा, एक जनववरी को श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी, दो जनवरी को श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी, तीन जनवरी को श्री शंभू पंच अटल अखाड़ा, 10 जनवरी को श्रीपंचायती अखाड़ा नया उदासीन, 11 जनवरी को श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन और 13 जनवरी को श्रीपंचायती अखाड़ा निर्मल की पेशवाई निकाली जाएगी.
TRENDING NOW
क्या है पेशवाई?
कुम्भ के आयोजनों में पेशवाई का महत्वपूर्ण स्थान है. पेशवाई प्रवेशाई का देशज शब्द है जिसका अर्थ है शोभायात्रा जो विश्व भर से आने वाले लोगों का स्वागत कर कुम्भ मेले के आयोजन को सूचित करने के निमित्त निकाली जाती है. पेशवाई में साधु-सन्त अपनी टोलियों के साथ बड़े धूम-धाम से प्रदर्शन करते हुए कुम्भ में पहुंचते हैं. घोड़ों, बग्घी, बैण्ड आदि के साथ निकलने वाली पेशवाई के स्वागत एवं दर्शन हेतु पेशवाई मार्ग के दोनों ओर भारी संख्या में श्रद्धालु एवं सेवादार खडे़ रहते हैं. अखाड़ों की पेशवाई एवं उनके स्वागत व दर्शन को खड़ी अपार भीड़ पूरे माहौल को रोमांच से भर देती है.
03:25 PM IST