संसदीय समिति ने IRCTC को किया तलब, डाटा प्राइवेसी और फेक न्यूज समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Parliamentary Committee: आईटी पर बनी संसदीय समिति ने IRCTC को तलब किया है और फेक न्यूज, महिलाओं के अधिकार और डाटा प्राइवेसी जैसे मुद्दों पर प्रेजेंटेशन मांगी है.
Parliamentary Committee: इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी पर बनी संसदीय समिति ने भारतीय रेलवे केटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को तलब किया है. संसदीय समिति ने 26 अगस्त को आईआरसीटीसी को बुलाया है और अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करने की जानकारी दी है. बता दें कि इस बैठक में भारतीय रेलवे की कंपनी IRCTC डाटा प्राइवेसी और डाटा को सुरक्षित रखने पर प्रेजेंटेशन देगी. इसके अलावा फेक न्यूज, महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा पर भी चर्चा होगी.
26 अगस्त को होगी बैठक
बता दें कि आईटी पर बनी संसदीय समिति की आईआरसीटीसी के साथ बैठक 26 अगस्त को होनी है. संसदीय समिति ने शाम को 5.15 बजे IRCTC को तलब किया है और फेक न्यूज, डाटा प्राइवेसी समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है डाटा एक्शन प्लान को लेकर IRCTC के साथ बैठक होनी है.
#BreakingNews🚂
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 24, 2022
IT पर संसदीय समिति ने IRCTC को बुलाया
26 अगस्त को शाम 5:15 बजे IRCTC को बुलाया
डाटा प्राइवेसी, उसे सुरक्षित रखने पर देंगे प्रेजेंटेशन
फेक न्यूज, महिलाओं के अधिकार, सुरक्षा पर भी होगी चर्चा@pandeyambarish #IRCTC #StockMarketindia pic.twitter.com/NuOamGHKaW
अनिल सिंघवी ने कही ये बात
इस खबर के आने के बाद ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकार को इस तरह की बैठक IRCTC के अलावा प्राइवेट कंपनियों के साथ भी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी सरकारी कंपनी है लेकिन बाकी कंपनी जो डाटा बेचने का काम करते हैं उन पर भी सरकार की नजर होनी चाहिए.
बड़ी टेक कंपनियों को भी किया था तलब
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि इससे पहले बड़ी वित्त पर संसदीय समिति ने बड़ी टेक कंपनी जैसे गूगल, अमेजॉन, गूगलप्ले स्टोर, नेटफ्लिक्स, मेटा को तलब किया था. पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमिटी फॉर फाइनेंस ने मंगलवार (23 अगस्त) को बड़ी टेक कंपनियों को तलब किया, जिसमें Uber, Meta, Googleplay, Netflix, Amazon और Twitter जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं. संसदीय समिति ने कंपनियों से एंटी कॉम्पिटिटिव प्रैक्टिस (Anti Competitive Practices) को लेकर इन कंपनियों ने जवाब मांगा है और इसी सिलसिले में कंपनियों को तलब किया गया है.
10:02 AM IST