Operation Ganga: यूक्रेन से निकाले गए 17,000 से अधिक भारतीय, अगले 24 घंटे में 15 फ्लाइट भरेंगी उड़ान
Operation Ganga: विदेश मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन से अभी तक 17,000 भारतीय नागरिकों को निकाला जा चुका है.
Operation Ganga: विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास द्वारा पहली ट्रैवल एडवायजरी जारी किए जाने के बाद से लगभग 17,000 भारतीय नागरिकों ने यूक्रेन को छोड़ दिया है. इसी के साथ 24 घंटों में 15 फ्लाइट उड़ानें भरेंगी.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा पर विशेष ब्रीफिंग में बोलते हुए, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या में तेज वृद्धि हुई है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
17 हजार भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन
हमारे अनुमान के मुताबिक हमारी सलाह जारी होने के बाद अभी तक लगभग 17,000 भारतीय नागरिकों ने यूक्रेन की सीमा छोड़ दी है. इसमें से निश्चित रूप से कुछ ऐसे भी भारतीय शामिल हैं, जिन्होंने पहले दूतावास में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.
यूक्रेन से लगातार निकाले जा रहे भारतीय
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लेकर एक विशेष फ्लाइट दिल्ली पहुंची. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने एयरपोर्ट पर इन नागरिकों का स्वागत किया. यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से विशेष उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची.
A special flight carrying Indian nationals stranded in Ukraine reached Delhi, Union Minister G Kishan Reddy welcomed them at the airport #OperationGanga pic.twitter.com/UY7awHYSiv
— ANI (@ANI) March 2, 2022
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के परिणामस्वरूप, हम भारतीय छात्रों को युद्ध से निकाल रहे हैं. यूक्रेन से सभी भारतीय छात्रों को निकालने के लिए प्रयास जारी है.
अगले 24 घंटे में आएंगे 15 फ्लाइट
बागची ने यह भी बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ानें तेजी से बढ़ी हैं.ऑपरेशन गंगा के तहत पिछले 24 घंटों के दौरान, भारत में आए कुल उड़ानों की संख्या 15 है, जिसमें कुल 3,352 लोगों को वापस लाया गया है. बागची ने बताया कि अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें भारत आने वाली हैं. इनमें से कुछ फ्लाइट रास्ते में है.
वायु सेना लेकर आ रही 800 नागरिक
जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना (IAF) के चार विमान लगभग 800 भारतीयों के साथ आज रात करीब 1.30 बजे से कल सुबह 8 बजे की भारत आने वाले हैं. सेना के ये विमान हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे.
10:33 PM IST