अब Ration कार्ड भी बनेगा स्मार्ट, जानिए क्या-क्या नई जानकारी होगी दर्ज
अब आपका राशन कार्ड भी स्मार्ट हो जाएगा. सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) अभियान के तहत नया Ration कार्ड पेश किया है. केंद्र सरकार की फूड मिनिस्ट्री चाहती है कि राज्य इसी कार्ड को अपने यहां भी जारी करें.
पूरे देश में एक जैसे राशन कार्ड जारी करने की पहल. (Dna : Representational Image)
पूरे देश में एक जैसे राशन कार्ड जारी करने की पहल. (Dna : Representational Image)
अब आपका राशन कार्ड भी स्मार्ट हो जाएगा. सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) अभियान के तहत नया Ration कार्ड पेश किया है. केंद्र सरकार की फूड मिनिस्ट्री चाहती है कि राज्य इसी कार्ड को अपने यहां भी जारी करें. पूरे देश में एक जैसे राशन कार्ड जारी करने की पहल के तहत 6 राज्यों में टेस्टिंग चल रही है. केन्द्र सरकार इस योजना को 1 जून, 2020 से पूरे देश में लागू करना चाहती है.
One Nation One Ration Card योजना के पूरे देश में लागू होने के बाद कोई भी कार्डधारक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के तहत किसी भी राज्य की राशन की दुकान से अपना राशन ले सकेगा.
फूड मिनिस्ट्री के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि विभिन्न राज्य (States) और केन्द्र शासित प्रदेश (Union Territory) जो भी राशन कार्ड जारी करें वे सभी एक तरह के हों. इसीलिए नेशनल फूड सिक्योरिटी बिल के तहत राशन जारी करने के लिए नया कार्ड जारी किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अफसर ने कहा कि विभिन्न राज्यों में जो भी राशन कार्ड जारी किये जा रहे थे, उन सभी अब एक जैसा करना होगा. अधिकारी ने बताया कि राज्यों से कहा गया है कि वह जब भी नया राशन कार्ड जारी करें, वह ऐसा ही होना चाहिए.
क्या होंगे बदलाव
स्टैंडर्ड राशन कार्ड में राशन कार्ड धारक का जरूरी ब्योरा शामिल होगा
राज्य चाहें तो इसमें अपनी जरूरत के मुताबिक कुछ और जोड़-घटा सकते हैं.
राज्य स्टैंडर्ड राशन कार्ड दो भाषाओं में जारी करेंगे
स्थानीय भाषा और दूसरी हिन्दी या अंग्रेजी में
इससे राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी को अमल में लाने में मदद मिलेगी
10 अंकों वाला राशन कार्ड जारी होगा
इसमें पहले दो अंक राज्य कोड होगा
अगले अंक राशन कार्ड संख्या के अनुरूप होंगे
अगले दो अंक राशन कार्ड में परिवार के हरेक सदस्य की पहचान के तौर पर शामिल होंगे
आपको बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून में 81.35 करोड़ लाभार्थियों के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 75 करोड़ लाभार्थियों को शामिल किया गया है.
06:53 PM IST