Noida Twin Tower गिराने के पहले घर खरीदारों के लिए आई खुशखबरी, SC ने IRP को दिया पैसा जमा कराने के आदेश, ये है तारीख
Twin Tower: नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त को गिरा दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने IRP को आदेश दिया है कि कोर्ट की रजिस्ट्री में 30 सितंबर तक 1 करोड़ रुपये जमा करना होगा.
(Source: IANS)
(Source: IANS)
Twin Tower: नोएडा 93-ए सेक्टर में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को इस रविवार को ध्वस्त कर दिया जाएगा. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर के मामले में निवेशकों की याचिका पर कार्रवाई करते हुए आदेश दिया है कि IRP (Interim Resolution Professional) को सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में 30 सितंबर तक 1 करोड़ रुपये जमा करना होगा.
सुपरटेक ट्विन टावर के निवेशकों को ब्याज के साथ मिलेगा पैसा
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया है कि सुपरटेक ट्विन टावर के निवेशकों को उनका बकाया पैसा ब्याज सहित मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अक्टूबर में होगी. वहीं अक्टूबर में घर खरीदारों और डेवलपर के बीच एक संयुक्त बैठक होगी. सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि इस बैठक में इस बात को भी तय किया जाएगा कि घर खरीदरों को कब तक पैसा वापस करना है, साथ ही यह भी पता किया जाएगा कि घर खरीदने वालों को कितना भुगतान करना है.
कैसे गिराया जाएगा ट्विन टावर
नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर (Noida Twin tower) के डिमोलिशन का यह काम 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे होगा. इमारत को गिराने वाले लगभग 50-70 मीटर दूर होंगे, कोई खतरा नहीं होगा. इमारत को गिराने का काम करने वाले चेतन दत्ता ने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि इमारत सही तरीके से ढह जाएगी. पूरा ब्लास्टिंग एरिया लोहे की जाली की चार परतों और कंबल की दो परतों से ढका हुआ है. इसलिए कोई मलबा इसके आगे नहीं आएगा, हालांकि धूल इसके आगे भी आ सकती है.
तीन महीने तक निकलेगा मलबा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुपरटेक का यह अवैध ट्विन टावर (Noida Twin tower) कुतुब मीनार से भी ऊंचा है. 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे ध्वस्त होने के बाद यह भारत का अब तक का सबसे ऊंचा ढांचा बन जाएगा, जिसे ध्वस्त किया गया है. ब्लास्ट के कंपन को कम करने के लिए इम्पैक्ट कुशन डिजाइन किए गए हैं. एपेक्स (32 मंजिला) और सेयेन (29 मंजिला) के विध्वंस से लगभग 35,000 क्यूबिक मीटर मलबा निकल जाएगा, जिसे साफ होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे.
10 घंटे घरों में कैद रहेंगे 3000 परिवार
बता दें कि ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के दौरान प्रशासन की ओर से आसपास रहने वाले 3000 परिवार को 10 घंटे तक घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है. आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक तक घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया है. इसके अलावा ट्विन टावर (Noida Twin tower) के पास रविवार को 5 रास्ते बंद रहेंगे. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को भी 30-45 मिनट के लिए बंद रखा जाएगा.
21 अगस्त को गिराया जाना था ट्विन टावर
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दोनों टावरों को गिराए जाने की मंजूरी मिल चुकी है. पहले यह 21 अगस्त को गिराया जाना था, लेकिन अदालत ने नोएडा प्राधिकरण के अनुरोध को स्वीकार करते हुए विध्वंस की तारीख को 28 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया.
06:08 PM IST