सोना और चमका, 110 रुपए चढ़ा, चांदी भी चमकी
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 110 रुपये चढ़कर 31,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ
चांदी भी 200 रुपए चढ़कर 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. (फाइल फोटो)
चांदी भी 200 रुपए चढ़कर 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में तेजी और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली बढ़ने के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 110 रुपये चढ़कर 31,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. रुपए की विनिमय दर में गिरावट से भी सर्राफा कीमतों की तेजी को बल मिला. दिन में रुपया डालर के मुकाबले 72.12 तक गिर गया था. रुपया पहली बार 72 से नीचे गया है.
उपभोक्ता इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ने के कारण चांदी भी 200 रुपए चढ़कर 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार संबंधी टकराव के बीच डॉलर कमजोर होने से वैश्विक बाजारों में सर्राफा कीमतों में मजबूती के रुख के बीच यहां सोने की कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 0.22% चढ़कर 1,198.90 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 0.32% चढ़कर 14.21 डॉलर प्रति औंस हो गया.
राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 110-110 रुपये बढ़कर क्रमश: 31,510 रुपये और 31,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. बुधवार के कारोबार में इस बहुमूल्य धातु की कीमत में 200 रुपये तक की तेजी आई थी. 8 ग्राम की सोने की गिन्नी का भाव 24,500 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित बना रहा. तेजी के आम रुख के अनुरूप चांदी तैयार 200 रुपए की तेजी के साथ 37,800 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 810 रुपए की तेजी के साथ 37,115 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. हालांकि चांदी सिक्कों का भाव लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल भाव 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इनपुट एजेंसी से
06:09 PM IST