NEET UG 2022: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन की तारीख 20 मई तक बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई, जानें आवेदन शुल्क
NEET UG 2022 Registration Date extended: नीट-यूजी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मई को समाप्त होना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 मई कर दिया गया है.
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
NEET UG 2022 Registration Date extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) में अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की डेट में बदलाव कर दिया है. नीट-यूजी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मई को समाप्त होना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 मई कर दिया गया है. नीट यूजी की तैयारी करने वाले ऐसे छात्र जो अब तक इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाए थे वो अब आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
इस एग्जाम के लिए के एलिजिबल कैंडीडेट 20 मई तक इसके लिए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.ac.in अप्लाई कर सकते हैं. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA द्वारा जारी नोटिस के अनुसार परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 मई 2022 तक है. बता दें कि नीट यूजी 2022 के माध्यम से देश भर में एमबीबीएस की 90825 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. साथ ही बीडीएस की 27948 सीटें भी हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जानिए कब होगा परीक्षा का आयोजन
एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष पाठ्यक्रम, बीएससी नर्सिंग जैसे स्नातक चिकित्सा बीएससी लाइफ साइंसेज, और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों से नीट का एग्जाम लिया जाता है. इस साल NEET UG 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को होनी है. जिसको लेकर देशभर में तैयारियां शुरू कर दी गई है. अलग-अलग जगहों पर नीट की परीक्षाओं के लिए सेंटरों की व्यवस्था की जा रही है.
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
नीट यूजी 2022 में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद Registration for NEET (UG)- 2022 पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको रजिस्टर कर एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. सभी डीटेल्स भरने के बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
इतनी देनी होगी आवेदन फीस
जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क (NEET UG application fee) 1600 है और जनरल-EWS/OBS-NCL श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1500. SC/ST/PwBD/थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है.
02:45 PM IST