दिल्ली को पछाड़ मुंबई बना दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर, देखें टॉप-10 में किन-किन शहरों का है नाम
Mumbai Most Polluted City: स्विस एयर ट्रैकिंग इंडेक्स IQAir (रियल टाइम वर्ल्ड वाइड एयर क्वालिटी मॉनिटर) के मुताबिक, मुंबई दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्रदूषित शहर है. 29 जनवरी को मुंबई, IQAir रैंकिंग में दसवें नंबर पर था.
Mumbai Most Polluted City: देश में राजधानी दिल्ली नहीं बल्कि मुंबई सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. ताजा रैंकिंग के मुताबिक, मुंबई दिल्ली को पछाड़ कर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. दिल्ली को पछाड़ने के बाद अब मुंबई दुनिया में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. ये आंकड़ा 29 जनवरी और 8 फरवरी के बीच का है. स्विस एयर ट्रैकिंग इंडेक्स IQAir (रियल टाइम वर्ल्ड वाइड एयर क्वालिटी मॉनिटर) के मुताबिक, मुंबई दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्रदूषित शहर है. 29 जनवरी को मुंबई, IQAir रैंकिंग में दसवें नंबर पर था. हालांकि दिल्ली टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गया है.
मुंबई बना सबसे प्रदूषित शहर
बता दें कि 8 फरवरी को मुंबई दूसरे नंबर पर आ गया. 13 फरवरी को मुंबई ने दिल्ली को पछाड़कर सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट में टॉप में आ गया. IQAir की ताजा रैंकिंग के मुताबिक, मुंबई अब दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IQAir क्या है?
स्विस एयर ट्रैकिंग इंडेक्स IQAir, UNEP और ग्रीनपीस के साथ एक कोलेबरेशन के साथ बनाया गया है. ये भारत में भी एयर क्वालिटी की जांच करता है. भारत में IQAir सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का डाटा इस्तेमाल करता है. ये एयर क्वालिटी को "healthy", "unhealthy" और "hazardous" जैसी कैटेगरी में रखता है. इस तरह के स्टैंडर्ड्स अमेरिका में इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि अमेरिका में पॉल्यूशन स्टैंडर्ड भारत से ज्यादा सख्त है.
मुंबई में कैसी है एयर क्वालिटी?
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में नवंबर-जनवरी हवा की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब रही है. कंस्ट्रक्शन वर्क और व्हीकल से निकलने वाले इमीशन शहर में प्रदूषण बढ़ने का कारण बने. नेशनल एंवायरमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (NEERI) और आईआईटी-बॉम्बे ने एक रिसर्च की थी, जिसके मुताबिक, रोड और कंस्ट्रक्शन की वजह से मुंबई में प्रदूषण की मात्रा में 71 फीसदी का योगदान है और इसके अलावा पावर प्लांट्स, एयरपोर्ट्स और वेस्ट डंप्स से बाकी की पॉल्युशन होता है.
टॉप-10 लिस्ट में शामिल ये शहर
1. Lahore (Pakistan)
2. Mumbai (India)
3. Kabul (Afghanistan)
4. Kaohsiung (Taiwan)
5. Bishkek (Kyrgyzstan)
6. Accra (Ghana)
7. Krakow (Poland)
8. Doha (Qatar)
9. Astana (Kazakhstan)
10. Santiago (Chile)
04:51 PM IST