Mumbai News: मुंबई में सड़कों पर फ्री पार्किंग के दिन जल्दी ही होंगे ख़त्म, ...तब BMC को देनी पड़ेगी फ़ीस
Mumbai News: सड़क पर अपनी कार या टू व्हीलर पार्क करने के लिए एडवांस में स्लॉट बुक करना पड़ेगा, जिसके लिए BMC को हर महीने या सालाना फ़ीस देनी होगी.
Mumbai News: अगर मुंबई में आपके पास आपकी बिल्डिंग में पार्किंग नहीं है तो जल्दी ही अब गाड़ी सड़क पर पार्क करने के लिए BMC को फ़ीस देनी पड़ेगी. मुंबई (Mumbai) में सड़कों पर फ्री पार्किंग के दिन जल्दी ही ख़त्म होंगे. खबर के मुताबिक, पेड-ऑन स्ट्रीट पार्किंग जिसे ward parking management plan का नाम दिया गया है- इसके पायलट project की शुरूआत फिलहाल मुंबई के 4 वॉर्ड से होगी. धीरे-धीरे यह मुंबई (Mumbai) के सभी 24 वॉर्ड में लागू होगा.
एडवांस में स्लॉट बुक करना पड़ेगा
खबर के मुताबिक, सड़क पर अपनी कार या टू व्हीलर पार्क करने के लिए एडवांस में स्लॉट बुक करना पड़ेगा, जिसके लिए BMC को हर महीने या सालाना फ़ीस देनी होगी. पार्किंग फ़ीस की पेमेंट का भुगतान डिजिटली भी मुमकिन होगा. आपका पार्किंग स्लॉट बुक करने के बाद आपकी कार या बाइक को allocated parking space मिलेगी और उसी से related sticker गाड़ी पर लगेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैनी नज़र रखेगी बीएमसी
वॉर्ड पार्किंग मैनेजमेंट प्लैन की सही implementation के लिये BMC cctv cameras के ज़रिये पैनी नज़र रखेगी और इस प्रोजेक्ट को शहर में लागू करेगी. इसे मुंबई पार्किंग अथॉरिटी और आईएएस डॉ. रामनाथ झा इसे हेड करेंगे. शहर में बढ़ती गाड़ियों की संख्या और घटती पार्किंग स्पेस की चिंता ने इस प्लान को जन्म दिया है. इस पहल का मकसद एक से ज़्यादा प्राइवेट व्हीकल ओनरशिप को हतोत्साहित करना है.
पेड पार्किंग को लागू करने के लिए बीते साल BMC ने 15 लोगों की कमेटी गठित की थी, जिसमें अर्बन प्लानर, पर्यावरण एक्सपर्ट, TISS यानी कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के लोग थे. मुंबई के लिए मॉनसून के बाद इस प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी .
08:50 PM IST