128 अरबपतियों पर भारी पड़े मुकेश अंबानी, संपत्ति में 4 अरब डॉलर का इजाफा
वर्ष 2018 में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति लगभग 43.2 बिलियन डॉलर (3.03 लाख करोड़) आंकी गई है, जबकि बीते साल उनकी संपत्ति 30.1 बिलियन डॉलर थी.
इस साल वैश्विक स्तर पर आर्थिक उठा-पटक के चलते एशिया के 128 अरबपतियों की दौलत कम हुई है. लेकिन मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़ी है.
इस साल वैश्विक स्तर पर आर्थिक उठा-पटक के चलते एशिया के 128 अरबपतियों की दौलत कम हुई है. लेकिन मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़ी है.
भारतीय तेजी से अमीर हो रहे हैं. भले ही रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ हो, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने उद्योग जगत के खर्चे बढ़ा दिए हों, बाबजूद इसके भारतीय तेजी से अमीर हो रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी.
इस साल तमाम विषंगतियों को पछाड़ते हुए इस भारतीय अरबपति की दौलत में 4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. और इस इजाफे के साथ मुकेश अंबानी चीन के सबसे अमीर शख्स तथा अलीबाबा ग्रुप के प्रमुख जैक मा को भी पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. वर्ष 2018 में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति लगभग 43.2 बिलियन डॉलर (3.03 लाख करोड़) आंकी गई है, जबकि बीते साल उनकी संपत्ति 30.1 बिलियन डॉलर थी.
हालांकि इस साल वैश्विक स्तर पर आर्थिक उठा-पटक के चलते एशिया के 128 अरबपतियों की दौलत कम हुई है. लेकिन मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़ी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशियाई अर्थव्यवस्था में कुल 128 अरबपतियों को 2018 में जोरदार झटका लगा है. शेयर मार्केट में हुए भारी उतार-चढ़ाव से इन अरवपतियों को 137 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. वैश्विक व्यापार तनाव और इससे पैदा हुई चिंता से एशिया के कुछ सबसे बड़े अरबपतियों को बड़ी चपत लगी.
2012 के बाद से यह पहली बार है कि अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट आई है. बता दें कि ब्लूमवर्ग ने 2012 से दुनिया के सबसे अमीर लोगों की रैकिंग बनाने का काम शुरू किया था.
चीन को सबसे बड़ा झटका
इस साल चीन और अमेरिका में ट्रेड वार देखने को मिला, जिसका सीधा नुकसान यहां के उद्योगपतियों को उठाना पड़ा. ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की रैंकिंग में शामिल 40 चीनी अरबपतियों में से दोतिहाई से अधिक की संपत्ति में गिरावट देखी गई. वांडा ग्रुप के वांग जियानलिन को 10.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ, जो एशिया में किसी अरबपति को हुए नुकसान की तुलना सबसे अधिक है. जेडी डॉट कॉम के फाउंडर रिचर्ड लियू को 4.8 अरब डॉलर की चपत लगी है.
भारतीयों को भी झटका
ब्लूमबर्ग की इस लिस्ट में कई भारतीय भी शामिल हैं. 23 सबसे अमीर भारतीय लोगों को 21 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. स्टील निर्माता लक्ष्मी मित्तल को 5.6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज को 4.6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.
04:50 PM IST